#Sultanpur-#कुड़वारपुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर दो #शातिरलूटेरों #गिरफ्तार,#लूट की #बाईकबरामद।

0 414

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या- 361
दिनांक 07.11.2021 जनपद सुलतानपुर

थाना कुड़वार पुलिस टीम की सक्रियता से 24 घण्टे के अन्दर 02 नफर शातिर लूटेरों को लूट की मो0साइकिल के साथ किया गिरफ्तार

- Advertisement -

अवगत कराना है कि आज दिनांक 07.11.2021 को वादी सुनील कुमार मिश्रा पुत्र शिवबहादुर मिश्रा निवासी ग्राम भखरी पोस्ट भखरी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर द्वारा थाने आकर तहरीर दी गई कि कल दिनांक 06.11.2021 को मेरी मोटर साईकिल डिस्कवर UP 44 M 6573 को तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा छीन लिया गया है। जिस सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 440/21 धारा 394 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में मुकदमा उपरोक्त में छीनी गयी मोटर साईकिल व अभियुक्तगण की तलाश में थाना कुड़वार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खररोहा मोड़ पहुंचे, जहां मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित अभि0गण 1. शुभम दूबे पुत्र राम धीरज दूबे 2. विपिन दूबे पुत्र कालिका दूबे निवासीगण ग्राम मड़हा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को मय छीनी गयी मोटर साईकिल के साथ समय करीब 12.15 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई व मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी की गयी है ।

नाम पता अभियुक्तगण

  1. शुभम दूबे पुत्र राम धीरज दूबे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मड़हा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
  2. विपिन दूबे पुत्र कालिका दूबे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मड़हा थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

गिरफ्तारी का स्थान व समय –वहद ग्राम खररोहा मोड़ थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर समय करीब 12.15 बजे ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 चन्द्रभान सिंह
2. का0 अजात शत्रु पाण्डेय
3. का0 अरविन्द कुमार

#Sultanpur-#गोसाईगंजपुलिस द्वारा #शातिरचोर को #चोरीकीबाईक के साथ किया #गिरफ्तार।