अमेठी।जिलाधिकारी ने जारी किया मतगणना के लिए हेल्पलाइन नंबर

0 163

- Advertisement -

अमेठी।जिलाधिकारी ने जारी किया मतगणना के लिए हेल्पलाइन नंबर

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 राममनोहर मिश्र ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना दिनांक 23 मई 2019 को इन्दिरा गांधी पीजी कालेज एवं मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज जनपद अमेठी में प्रातः 08ः00 बजे सम्पन्न होनी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना केन्द्र पर किसी भी शिकायत अथवा समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है।  मा0 पे्रक्षण गण का टेलीफोन नम्बर 05368-244257, कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 05368- 244148 मीडिया सेन्टर का टेलीफोन नम्बर 05368-244140 एवं जिला मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग आफिसर का टेलीफोन नम्बर 05368-244206 है। उन्होंने बताया कि किसी भी शिकायत अथवा समस्या हेतुु उपरोक्त हेल्पलाइन नम्बर पर अवगत करा सकते है।