#Sultanpur-#पार्टीकार्यालय पर हुई #मुलायमसिंहयूथब्रिगेड की #बैठक।
सपा को जिताने के लिए कमर कसें युवा
पार्टी कार्यालय पर हुई मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की बैठक
सुल्तानपुर।मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की मासिक बैठक सुल्तानपुर में पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस दौरान कई युवाओं ने सपा का दामन थामा।यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद ने कहा कि नौजवान ही सपा के वफादार कार्यकर्ता हैं और यही भविष्य के नेता। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा नौजवानों को सम्मान दिया। आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। यूपी में जब-जब सपा की सरकार बनती है, नौजवानों के हित सर्वोपरि होते हैं। लिहाजा युवाओं को भी आगामी चुनाव के लिए अभी से कमर कस लेना चाहिए।गांव-गांव जाकर गरीबों आदिवासियों नौजवानों की समस्याओं को अपने अपने स्तर से हल कराएं। बैठक में शिव मंगलम तिवारी, इसराइल खान,राहुल यादव,जरताब रजा खान,राजदेव निषाद,अमजद खान,भजन यादव,अमरीश कांत गौतम,सय्यद जीशान अहमद,नदीम सिद्दीकी,हिमांशु यादव,वंशराज यादव,सैकड़ों यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी मौजूद रहे।
#Sultanpur-#हिमाचलप्रदेश व #राजस्थानचुनाव में #कांग्रेस का #बजाडंका।