#Sultanpur-#पाक्सोएक्ट में #वांछितअभियुक्त को #पुलिस ने किया #गिरफ्तार।

0 494

- Advertisement -

प्रेस नोट संख्या- 342
दिनांक- 18.10.2021
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर एवं थानाध्यक्ष धम्मौर सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 291/21 धारा 306 भादवि के वांछित अभि0गण 1. बृजमोहन पुत्र राम सहाय 2. खुशबू पत्नी स्व0 मनमोहन नि0 सरैया थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को बनकेपुर बस स्टैण्ड के पास थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर से गिरफ्तार कर दिनांक 18.10.2021 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्तः– 1. बृजमोहन पुत्र राम सहाय 2. खुशबू पत्नी स्व0 मनमोहन नि0 सरैया थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
गिरफ्तारी का स्थानः– बनकेपुर बस स्टैण्ड के पास थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीमः

- Advertisement -

  1. उ0नि0 सर्वेश कुमार विमल
  2. हे0का0 जमशेद खान
  3. का0 रनु कुमार
  4. म0का0 शशि पाण्डेय

प्रेस नोट संख्या- 342
दिनांक- 18.10.2021
जनपद सुलतानपुर

पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर एवं थानाध्यक्ष धम्मौर सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 275/21 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त निजाम अली पुत्र अब्दुल कलाम निवासी पूरे परवानी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को अमहट तिराहा से गिरफ्तार कर दिनांक 18.10.2021 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया ।

नाम पता अभियुक्तः– निजाम अली पुत्र अब्दुल कलाम निवासी पूरे परवानी थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी
गिरफ्तारी का स्थानः– अमहट तिराहा थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः

  1. उ0नि0 विकास गौतम
  2. हे0का0 हीरामन साहनी
  3. का0 अरविन्द राम

#Sultanpur-#प्रेमीयुगल के आगे #आखिरथकहार कर #परिजनों को #शादी के लिए होना पड़ा #रजामंद, #थानापरिसर में #पुलिसकीमौजूदगी में #शादीसम्पन्न।

अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-प्रेमीयुगल के आगे #आखिरथकहार कर #परिजनों को को #शादी के लिए होना पड़ा राजी, #थानापरिसर में #रस्मसम्पन्न।