#Sultanpur-#पुरानीदुश्मनी को लेकर आपस में #मारपीट के बाद हुई #मौत के मामले का #पुलिस ने किया #खुलासा।
प्रेस नोट संख्या- 342
दिनांक- 18.10.2021
जनपद सुलतानपुर
थाना धनपतगंज पुलिस ने हत्या का सफल अनावरण कर 03 नामजद अभियुक्तों किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के मार्ग निर्देशन में थाना धनपतगंज की पुलिस टीम थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा व उ0नि0 रमेश कुमार यादव के नेतृत्व में मु0अ0सं0 249/21 धारा 147/148/149/302 भा0द0वि0 से समबन्धित अभियुक्त गण 1 . आशीष यादव पुत्र हरीराम यादव निवासी पाली थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर 2. दीपक यादव पुत्र मनीराम निवासी कनौजा मजरे पाली थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर 3. जितेन्द्र उर्फ चनई पुत्र रामतीरथ निवासी माधोपुरवा मजरे पाली थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर व मु0अ0सं0 250/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त दीपक यादव पुत्र मनीराम निवासी कनौजा मजरे पाली थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 16.10.2021 को हम माधोपुरवा में थे वहीं पर हमे मृतक विक्रम मिल गया पुरानी दुश्मनी को लेकर आपस में वार्तालाप होने लगा उसके बाद बात जब बढ़ गयी तो आपस में मार पीट होने लगी । गांव के भी लोग भी मारपीट मे आ गये थे अन्य का नाम हमे याद नही है उसी मारपीट मे विक्रम को गंभीर चोटे लग गयी जिसकी बाद में अस्पताल मे मृत्यु हो गयी ।
बरामदगी— एक अदद तमंचा क्रमशः .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस व तीन अदद आला कतल डंडा , फन्टी व गेंदारा व खूना लूदा व सादा मिट्टी
गिरफ्तार करने का स्थान– विनगी मोड़ से पाली की तरफ फकीर का पुरवा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
पुलिस टीम –
1.थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा
- उ0नि0 रमेश कुमार यादव
3.हे0का0 उपेन्द्र उपाध्याय
4..का0 अंशुल सिंह गुर्जर - म0का मीरा सिंह
#Sultanpur- #पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।