#Sultanpur-#त्यौहारमेंखलल डालने वाले #बख्शे नहीं जाएंगे- #क्षेत्राधिकारी नगर
त्यौहार में खलल डालने वाले बख्शे नहीं जाएंगेः क्षेत्राधिकारी नगर
आज दिनांक 09.10.2021 को क्षेत्राधिकारी नगर , उप जिलाधिकारी, सभी समुदाय के पदाधिकारी गण द्वारा थाना कोतवाली नगर परिसर में आगामी त्योहार दुर्गा पूजा / वारावफात के संबंध में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा सभी से आपस में मिलकर त्यौहार शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। कोविड-19 को देखते हुए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किए गए हैं, इसी दिशा निर्देशों के अनुसार ही त्यौहार मनाया जाएंगे। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कठोर रूप से कार्यवाही करेगी । दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजक को खुद के स्तर से भी वॉलिंटियर तैयार कर शारीरिक दूरी का पालन करवाने के लिए सक्रिय रहना होगा । बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति प्रतिमा स्थापित किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस।
#Sultanpur- #एकाएक #कलेक्ट्रेट के गेटपर लगनेलगा #पाकिस्तानकेमुर्दाबाद के नारे जबतकसब समझ पाते #फूंक दिया #पुतला।
अपडेट खबरो के लिए kudhbhawanpurtimes व kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#Sultanpur- एकाएक #कलेक्ट्रेट के गेट पर लगने लगा #पाकिस्तानकेमुर्दाबाद के नारे जबतकसब समझ पाते #फूंक दिया
kushbhawanpurtimes
#दावा #लखीमपुरघटना का वो #वीडियो जो आपने नहीं होगा देखा।(#शोसलमीडिया) #वायरलवीडियो