#सुल्तानपुर-#लखीमपुरमेंकिसानों के #मौत पर #संयुक्तकिसानमोर्चा ने घटना की सख्त निंदा।
आज दिनांक 4 अक्टूबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा सुल्तानपुर ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद अजय मिश्रा टेवी के पुत्र द्वारा आंदोलनकारी किसानों के ऊपर वाहन चढ़ाकर किसानों की हत्या कि जिसमे कई किसान जख्मी हुए और कई किसानों की मौत हो गई। संयुक्त किसान मोर्चा सुल्तानपुर इस घटना की सख्त निंदा करता है संयुक्त किसान मोर्चा सुल्तानपुर ने जुलूस निकाला और गृह राज्य मंत्री का पुतला फूंका। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक श्री शारदा पांडे ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और कहा कि केंद्रीय मंत्री उनके पुत्र व अन्य हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तथा घटना की न्यायिक जांच करने की मांग करते हुए प्रत्येक मृतक परिवार को 25लाख रुपए और हर घायल परिवार को 5लाख रुपए मुआवजा दिया जाए तथा मृतक परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाए।
भा कि यू अंबावता के जिलाध्यक्ष रमाशंकर चौधरी ने कहा कि लखीमपुर खीरी के किसानो पर हो रहे जुल्म की घटना की सख्त निंदा की। किसानों के ऊपर फासिस्ट सरकार जिस तरह से लगातार अत्याचार कर किसान की मांग ना मानकर किसानों के ऊपर हमलावर हो रही है या सरकार संवेदनहीन हो चुकी है पिछले 10 महीनों से किसान आंदोलन में 500 किसानों की शहादत हो चुकी है किसान इन हत्यारों से डरने वाले नहीं हैं या आंदोलन अब और तेजी से आगे बढ़ेगा। इस आंदोलन में मोहम्मद सैफ, नोमान खान, सौरभ मिश्रा, मोहम्मद नईम, मेड़ई राम, बिंद्रा प्रसाद पाठक कैसर जहां, रेशमा, राम जागीर वर्मा, सरस्वती कोरी, कौशल तिवारी ,कुसुम पांडे राम प्रकाश आदि लोग शामिल रहे।
#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौतपरजगहजगहआंदोलन जारी,#कांग्रेसियों ने #योगी का #फूंकापुतला।
अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौतपरजगहजगहआंदोलन जारी,#कांग्रेसियों ने #योगी का #फूंकापुतला।
#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौत के मामले पर #सपाकार्यकर्ताओं का #जोरदारप्रदर्शन।
अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौत के मामले पर #सपाकार्यकर्ताओं का #जोरदारप्रदर्शन।