#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौतपरजगहजगहआंदोलन जारी,#कांग्रेसियों ने #योगी का #फूंकापुतला।

0 271

- Advertisement -

  • लखीमपुर में हुई 10 लोगोंकी मौत के बाद पूरे प्रदेश में जगह जगह आंदोलन चल रहे हैं। इस आंदोलन में सपा कांग्रेस सहित तमाम किसान संगठन भी शामिल हैं। इसी कड़ी में आज सुल्तानपुर में भी कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। घण्टों कलेक्ट्रेट गेट पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और वहां से निकलते समय विकस भवन के सामने पुतला फूंक कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान पुलिस प्रशासन खड़ा देखता रह गया।

- Advertisement -


#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौतपरजगहजगहआंदोलन जारी,#कांग्रेसियों ने #योगी का #फूंकापुतला।

दरअसल आज सुबह से ही जिले में प्रदर्शन का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में दर्जनों कांग्रेसी हाथों में झंडा लेकर कलेक्ट्रेट गेट पहुंच गए और सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। घण्टों प्रदर्शन के बाद कांग्रेसी वहां से उठे तो पुलिस ने राहत की सांस ली। लेकिन विकास भवन पहुंचते ही कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक दिया और अपनी नाराजगी व्यक्त की। हैरानी की बात तो ये रही कि पुलिस जब तक कुछ कर पाती तब तक कांग्रेसियों ने पुतला फूंक दिया।

#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौत के मामले पर #सपाकार्यकर्ताओं का #जोरदारप्रदर्शन।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#Sultanpur-#लखीमपुर में हुई #मौत के मामले पर #सपाकार्यकर्ताओं का #जोरदारप्रदर्शन।