#Sultanpur-#एकलाखदसहजारकीलूट का #पुलिस ने #कियाखुलासा,#98हजार रुपये समेत चाकू हुआ #बरामद।
खबर सुलतानपुर जनपद से है जहां 28 सितंबर को हुई लूट का पुलिस द्वारा सफल घटना का अनावरण करते हेतु एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया गया।
#Sultanpur-#एकलाखदसहजारकीलूट का #पुलिस ने #कियाखुलासा,#98हजार रुपये #बरामद।
बताते चलें कि थाना दोस्तपुर में 28 सितंबर को ग्राम सिजिलपुर के बयो बृद्ध बुझावन पुत्र गरीब द्वारा मुडिला बाजार बैक मे पैसा जमा करने गया था । बैक बन्द होने के कारण पैसा जमा नही हो पाया पैसा लेकर मुडिला बाजार अपने घर वापस आते समय गाँव के पास अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धक्का देकर झोले मे रखा एक लाख दस हजार रुपया उसका आधार कार्ड व पासबुक अन्य आवश्यक कागजात छीन कर लेकर भाग गये थे । जिसके लिखित शिकायत पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था । इसी घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया जिसमें।वरिष्ठउ0नि0 राम प्रकाश यादव मय हमराह उ0नि0 कृष्ण चन्द यादव ,उ0नि0 सियाराम,का0आनन्द यादव ,का0 प्रदीप कुमार यादव, का0 हिमांशु सचान द्वारा शुक्रवार एक अक्टूबर को जांच में प्रकाश आये अभियुक्त प्रवेश चौहान उर्फ पाचू पुत्र इन्द्रशेन चौहान निवासी सिजिलपुर थाना दोस्तपुर सुलतानपुर उम्र करीब 20 वर्ष को मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम हमीदपुर चौराहे के पास से समय करीब 10.45 बजे एक अदद चाकू के साथ लूट के 98000 हजार रुपया माल बरामद किया गया ।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र ने मीडिया से जानकारी देते हुए घटना क्रम से अवगत कराया।
#Sultanpur-#टीवीसीरियल देख #बहु ने किया #डकैतीकाड्रामा,जब #खुलीपोल तो उसके #उड़गएहोश।
अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#Sultanpur-#डकैती की सूचना #निकलीफर्जी,#घरकीबहू ने #देवरानी और #ससुर के #जेवरातहड़पने केलिए #रचाड्रामा,#हुआखुलासा