#Sultanpur-#प्रदेश में #जनपद को #10वाॅस्थानप्राप्त होने पर #अध्यक्षऊषासिंह द्वारा #कार्मिकों को दिया गया #प्रशस्तिपत्र

0 200

- Advertisement -

प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना सप्ताह के अन्तर्गत प्रदेश में जनपद को 10 वाॅ स्थान हुआ प्राप्त

जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह द्वारा मातृ वन्दना योजना में कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

- Advertisement -

सुलतानपुर-जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का सप्ताह समापन समारोह किया गया। ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद आसिफ साथ में उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती महिलाओं के चयन का प्रदेश में जनपद का 10 वाॅ स्थान प्राप्त हुआ है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना सप्ताह मनाया गया। सप्ताह के दौरान जनपद में प्रथम बार गर्भधारण करने वाली गर्भवती महिलाओं को योजना से लाभांवित करने के लिये अभियान चलाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने 2113 गर्भवती महिलाओं को आनलाइन पंजीकृत किया। वहीं जिले में प्रथम स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय, द्वितीय स्थान पर धनपतगंज, तृतीय स्थान पर अखण्डनगर रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना 1 जनवरी, 2017 से 7 सितम्बर, 2021 में प्रदेश में टाॅप-6 में रहा है। ब्लाक एवं अर्बन के बीपीएम, बीसीपीएम, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ कोर्डिनेटर, डाटा एन्ट्री आपरेटर, एएनएम, आशा संगिनी एवं आशा को प्रशास्ति पत्र देकर महिलाओं को चिन्हित करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 30 सितम्बर, 2021 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य और सही खान-पान के लिये सरकार की ओर से 3 किश्तों में 5000 रूपये की धनराशि सम्बन्धित महिला के खाते में प्रदान की जाती है। जिला कार्यक्रम समन्वयक उपासना सिंह द्वारा बताया गया कि शुरूवात से अभी तक 62044 लाभार्थी को लाभांवित किया जा चुका है। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डाॅ वीके सोनकर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ जयसिंह, डीआईओ डाॅ एएन राय, अधीक्षक कुड़वार डाॅ के.ए.ए खान, चिकित्सा अधिकारी डॉ आदित्य दूबे, डीपीएम संतोष कुमार यादव, डीसीपीएम अनिल, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक देवनाथ, अर्वन मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक चन्द्रजीत यादव, डीपीसी उपासना सिंह, अर्वन कोआर्डिनेटर विकास, डीपीएम शिल्पा,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम प्रीत, अभिमन्यु मिश्रा व अखिलेश सिंह आदि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

#Sultanpur-#तेजतर्रार #आईएएसअतुलवत्स के #औचकनिरीक्षण में एक को किया #तत्कालप्रभावसेनिलंबित और एक का #अग्रिमआदेश तक #वेतन गया रोका।