#Sultanpur-#तेजतर्रार #आईएएसअतुलवत्स के #औचकनिरीक्षण में एक को किया #तत्कालप्रभावसेनिलंबित और एक का #अग्रिमआदेश तक #वेतन गया रोका।

0 520

- Advertisement -

आईएएस सीडीओ अतुल वत्स ने आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया।

समीक्षा के दौरान संदेश वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अपनी ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास पर मस्टर रोल का पर्यवेक्षण में की गई घोर लापरवाही।

- Advertisement -

सीडीओ अतुल वत्स ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।

लाभार्थीपरक कार्य मे रूचि नही लेने पर एक TA का वेतन अग्रिम आदेश तक गया रोका।

तेजतर्रार (आईएएस) अतुल वत्स ने किया खंड विकास अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण।एक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित और एक का अग्रिम आदेश तक गया वेतन रोका।

जिला विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यालय परिसर में साफ सफाई की तथा भवन मरम्मत की आवश्यकता है। निर्देशित किया गया कि क्षेत्र पंचायत से उक्त का कार्य कराए। सहायक विकास अधिकारी पंचायत के कक्ष में निरीक्षण करने पर पाया कि फेज 2 के शौचालय की फीडिंग का कार्य गतिमान है। ब्लॉक समन्वयक से सूची प्रस्तुत नही की जा सकी जिस कारण चेतावनी दी गयी। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना तथा नरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि अखण्डनगर की प्रगति सभी विकास खंडों में सबसे खराब है। सचिववार प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना में मस्टर रोल जारी किए जाने की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया की श्री संदेश वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अपनी ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास पर मस्टर रोल का पर्यवेक्षण नहीं किया गया तथा लापरवाही बरती गई है। साथ ही इनके द्वारा आवंटित ग्राम पंचायतो में नरेगा में कोई अन्य कार्य नहीं कराया जा रहा है। पूछने पर इनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नही दिया जा सका तथा सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यों के संबंध में अनभिज्ञता व्यक्त की गई, यह कृत्य घोर लापरवाही का द्योतक है। वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त समीक्षा में ग्राम विकास अधिकारी, पुष्पा और विपिन द्वारा अपनी ग्राम पंचायत क्रमश: महमूदपुर तथा लोडपुर में मनरेगा योजना अंतर्गत 60 ऐसे व्यक्ति अवशेष है जिन्हे 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है जिसके लिए ये प्रशंसा के पात्र है। तकनीकी सहायक के कार्य निरीक्षण में पाया गया कि नरेगा सम्बंधित पंजिका नही बनाई जा रही और लाभार्थीपरक कार्य मे रूचि नही ले रहे। एक TA का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित। निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 3 अन्य कार्य अवश्य कराये जिस से मांग से सापेक्ष रोजगार दिया जा सके।
इसके उपरांत ग्राम पंचायत पज्जो पहाड़पुर में सामुदायिक शौचालय और इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। सामुदायिक शौचालय की कमियों को दूर करने हेतु कहा गया। सचिव द्वरा इंटरलॉकिंग कार्य की पत्रावली प्रस्तुत नही की जा सकी जिसके लिए चेतावनी दी गयी कि भविष्य में इस प्रकार की पुनावृत्ति न हो।

#सुल्तानपुर-#काफीजद्दोजहद के बाद #जारीकियास्पष्टीकरण पत्र,#सपाविधायकअबरारअहमद का #ठाकुर #ब्राह्मणों के ऊपर #आपत्तिजनकबयान।