#Sultanpur-#प्रदेश की #टॉपटेनसूची में पहुंचा #सुल्तानपुर, जिले में बल्दीराय रहा #अव्वल।
प्रदेश की टॉप टेन सूची में पहुंचा सुल्तानपुर, जिले में बल्दीराय अव्वल
सुल्तानपुर : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम, आशा बहू व स्वास्थ्य टीम सम्मानित। प्रदेश में टॉप 10 सूची में सुल्तानपुर के शामिल होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह ने सीएमओ डॉ डीके त्रिपाठी को दिया इसका श्रेय। ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह बोले, ₹5000 तीन किस्तों में देने की योजना में व्यवस्था। जिले में योजना के बेहतर क्रियान्वयन में बल्दीराय प्रथम धनपतगंज द्वितीय और अखंड नगर ब्लॉक को तीसरा स्थान। सीएमओ कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन।