#Sultanpur-#यूपी112 का #जनपद में किया गया #सराहनीयकार्य की देखे #रिपोर्ट।
यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुलतानपुर
थाना गोसाईगंज
दिनांक 27/09/2021
घटनास्थल द्वारिकागंज चौकी के 200 मीटर आगे
घटना का प्रकार एक्सीडेंट की सूचना
कृत कार्यवाही पीआरबी 2824 आधारित पॉइंट पर थी तभी कॉलर द्वारा सूचना दिया गया कि एक बाइक और बुलेरो का एक्सीडेंट हो गया है । इसमें एक व्यक्ति घायल है बुलेरो वाला मौके से भाग गया है । इस सूचना पर पीआरवी 2824 तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को पीआरवी वाहन द्वारा जान बचाने की नियत से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया और परिजनों को भी सूचित किया गया ।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
पीआरबी स्टाफ
कमांडर कॉ0 अजय कुमार
पायलट रमेश चंद्र वर्मा
[यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर
थाना- बल्दीराय
दिनांक- 27/09/2021
घटनास्थल– कनेहटी
घटना का प्रकार– गांव के ही 10-12 लोगों के खेतों में बरसात का पानी काफी दिनों से भरा हुआ है विपक्षी निकालने नहीं दे रहें है, जिससे फ़सल को भारी नुक़सान हो रहा है कृपया मदद करें।
कृत कार्यवाही– सूचना मिलते ही पीआरवी-2840 कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर खेतों में काफी दिनों से भरा बरसात का पानी निकलवाया गया। जिससे पीड़ित किसानों ने राहत की सांस ली और पीआरवी कर्मचारियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
पीआरबी स्टाफ
कमांडर हे0कां0 शिवमूरत यादव
सब-कमांडर कां0 कपिल सिंह यादव
पायलट हो0 अखिलानंद।
#Sultanpur-#जिलाजज,#डीएम व #एसपी ने #जिलाकारागार का किया #औचकनिरीक्षण।
#सुल्तानपुर -सपा के #किरणमयनंदा का #ओवैसीपरकराराप्रहार,पैसा लेकर #मुस्लिमों का वोट खराब करने आया है यह #यूपी
अपडेट ख़बरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#Sultanpur-सपा के #किरणमयनंदा का #ओवैसीपरकराराप्रहार,पैसा लेकर #मुस्लिमों का वोट खराब करने आया है #यूपी