#सुल्तानपुर-#अज्ञातबदमाशों ने #युवक को #धारदारहथियार से की #निर्ममहत्या,देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।

0 750

- Advertisement -


सुल्तानपुर में आज अज्ञात बदमाशों युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। वहीं युवक की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और हत्यारों की तलाश कर रही है।

DATE-20.09.2021

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#अज्ञातबदमाशों ने #युवक को #धारदारहथियार से की #निर्ममहत्या।

वीओ- दरअसल ये मामला है कादीपुर कोतवाली के रानीपुर कायस्थ गांव का। इसी गांव का रहने वाला 20 वर्षीय आयुष शुक्ला घर से सुबह निकला हुआ था। करीब दोपहर में गांव में सड़क किनारे ट्यूबबेल में ग्रामीणों ने आयुष का खून से लथपथ शव देखा तो उनके होश उड़ गए। शव को देखकर ही लग रहा था कि बदमाशों ने आयुष की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी है। आनन फानन परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। आयुष की हत्या की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, साथ ही मामले की पड़ताल करने के साथ साथ साथ हत्यारों की तलाश में जुट गई है।