#सुल्तानपुर-#सांसद का तीन #दिवसीयदौरा 19 #सितम्बर से, 20 #सितम्बर को #कादीपुर बस #स्टेशनपुनर्निर्माण का करेंगी #भूमिपूजन।
सांसद का तीन दिवसीय दौरा 19 सितम्बर से, 20 सितम्बर को कादीपुर बस स्टेशन पुनर्निर्माण का करेंगी भूमि पूजन
सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद सुलतानपुर माननीय मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय दौरे पर 19 सितम्बर रविवार को जिले में पहुँच रही है।श्रीमती गांधी का 19 सितम्बर को 4:00 बजे असरोगा टोल प्लाजा पहुँचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा।तत्पश्चात शास्त्रीनगर आवास पर शाम पांच बजे प्रेस वार्ता करेंगी। सांसद श्रीमती गांधी 20 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक शास्त्रीनगर आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनेगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि
श्रीमती गांधी 20 अगस्त को 11:45 बजे कादीपुर बस स्टेशन के पुनर्निर्माण का भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए.वर्मा व क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम की मौजूदगी में भूमि पूजन करेंगी।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि सांसद तीन दिवसीय दौरे के दौरान संसदीय क्षेत्र के सुलतानपुर, सदर, कादीपुर विधानसभा के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में चौपाल लगाकर जनता सीधा संवाद व समस्याओं का समाधान भी करेंगी।सांसद श्रीमती गांधी 21 सितम्बर को 2 बजे के बाद हैदरगढ़, लखनऊ,आगरा एक्सप्रेस वें होते हुए 14 अशोका रोड दिल्ली के लिए रवाना होगी।
#सुल्तानपुर-#सपाराष्ट्रीयअध्यक्ष #अखिलेशयादव के #बुलडोजर #बयान पर #भाजपाप्रदेशउपाध्यक्ष का #पलटवार।