मोदी जैसा कमजोर पीएम नहीं देखा: प्रियंका वाड्रा -जौनपुर
मोदी जैसा कमजोर पीएम नहीं देखा: प्रियंका वाड्रा
जौनपुर
रिपोर्ट मनीष पाठक
जौनपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बदलापुर के सरोखनपुर मैदान में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने कहा कि इनसे बड़ा कायर इन से कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिंदगी में नहीं देखा है।
राजनीति सकती बड़े-बड़े प्रचार से नहीं आती है टीवी पर दिखाने से नहीं आती है सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति शक्ति वह होती है जो या माने की जनता सबसे बड़ी है जनता की बात सुनने की शक्ति जनता की समस्याओं को सुलझाने की शक्ति आलोचना सुनने की शक्ति विपक्षी दलों की बात सुनने की शक्ति लेकिन प्रधानमंत्री अपनी बात सुन ना छोड़िए आप को जवाब तक देना नहीं चाहते। कहा कि जब आप के भाजपा प्रत्याशी आपके बीच आए तो यह जरूर पूछिए कि 5 साल में हमारे लिए आपने क्या किया। 5 साल पहले जब भाजपा की सरकार बनी तो वादा किया गया था कि 15हजार रुपए देंगे क्या आपको दिए गए उन्होंने कहा था कि दो करोड़ रोजगार देंगे इसकी वजह 5करोड रोजगार घटा दिए। आप से कहा गया कि नोट बंदी से काला धन वापस आएगा कोई काला धन वापस नहीं आया आपको इस सरकार ने धोखा दिया है।