#Sultanpur-#वरूणाएक्सप्रेस के #पुनःसंचालन के लिए #सांसदमेनकागांधी ने #रेलवेबोर्ड से #दूरभाष पर की वार्ता।

0 235

- Advertisement -

वरूणा एक्सप्रेस के पुनः संचालन के लिए सांसद ने रेलवे बोर्ड व उत्तर रेलवे के आला अधिकारियों से दूरभाष पर की वार्ता

रेलवे विभाग के जिम्मेदारों ने सांसद को सितम्बर माह में ही वरूणा एक्सप्रेस को पूर्व की भांति संचालित करने के लिए किया आश्वस्त

- Advertisement -

सुलतानपुर। वाराणसी से लखनऊ वाया सुलतानपुर होकर दैनिक संचालित होने वाली गाड़ी संख्या- 04227 वरूणा एक्सप्रेस को दोबारा चलाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने गुरूवार 16 अगस्त 2021को रेलवे बोर्ड के आला अधिकारियों प्रधान कार्यकारी निदेशक देवेन्द्र कुमार, उत्तर रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक समीर कुमार व महाप्रबन्धक से दूरभाष पर वार्ता की।रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सांसद को सितम्बर माह में ही वरूणा एक्सप्रेस को पूर्व की भांति संचालित करने का आश्वासन दिया है।

सांसद ने रेलवे बोर्ड व उत्तर रेलवे के आला अधिकारियों से बात करते हुए अवगत कराया कि उन्होंने वरूणा एक्सप्रेस को दोबारा चलाने के लिए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को 15 जुलाई 2021 को पत्र लिखा था जिस पर अभी तक अमल नही किया गया है।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने जानकारी दी कि श्रीमती गांधी ने दूरभाष पर रेलवे के अधिकारियों को अवगत कराया कि वाराणसी से चलकर वाया सुलतानपुर होकर लखनऊ – कानपुर तक चलने वाली वरूणा एक्सप्रेस कोरोना सक्रमण के कारण विगत एक वर्ष से अधिक समय से बंद है।इस ट्रेन से हजारों की संख्या में लोग लखनऊ व कानपुर तक की यात्रा करते है।इस ट्रेन के बंद होने से सुबह लखनऊ व कानपुर जाने के लिए सुलतानपुर से कोई ट्रेन नहीं है।इन ट्रेन के संचालन न होने की वजह से हजारों दैनिक यात्रियों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सांसद श्रीमती गांधी ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से वरूणा एक्सप्रेस ट्रेन को पूर्व की तरह संचालित करने के लिए कहा है।सांसद के इस प्रयास का क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी,जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह,पूर्व मंत्री विनोद सिंह , भूमि विकास बैंक डायरेक्टर गिरीश नारायण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह , ॠषिकेष ओझा, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश जायसवाल,पूर्व जिला महामंत्री शशीकांत पांडे,श्याम बहादुर पांडे, राजेश पांडे,महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बबिता तिवारी व क्षेत्रीय मंत्री कंचन कोरी,पंचायत प्रकोष्ठ के सह संयोजक बाबी सिंह,मीडिया विभाग के संयोजक अरूण द्विवेदी,जेपी.सिंह,भाजपा नेता मणिभद्र सिंह, शशिभद्र सिंह, किसान मोर्चा महामंत्री विनोद सिंह, रामचन्द्र दूबे,दाबर खां, अनवर खां आदि लोगों ने सराहना की हैं।

#सुल्तानपुर,#आखिर क्यों #युवक को अपने ही #हाथसेमौत को देनी पड़ी #दावत,आखिर #क्याथीवजह ?,देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर,#आखिर क्यों #युवक को अपने ही #हाथसेमौत को देनी पड़ी #दावत,आखिर #क्याथीवजह ?,देखे पूरी #वीडियोरिपोर्ट।