#Sultanpur-#सीडीओअतुलवत्स ने #गांव में लगाई #चौपाल, सुनी #समस्यायें।

0 234

- Advertisement -

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मोतिगरपुर के गांव काछाभिटौरा में चौपाल लगा कर लोगों की समस्यायें सुनी,जिस में प्रमुख रूप से आधार संसोधन, नवीनीकरण नया पंजीकरण, नया राशनकार्ड व पंजीयन, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने के लिए निदेश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा सोमवार दिनांक 13.09.2021 को विकास खण्ड मोतिगरपुर के ग्राम पंचायत काछाभिटौरा में आयोजित ग्रामीण चौपाल में निम्नलिखित लाभार्थीपरक योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित ग्रामीणो के समस्याओं की जनसुनवाई की गयीः-

- Advertisement -

  1. आधार कार्ड संशोधन एवं नवीन बनाये जाने हेतु,
  2. राशन कार्ड संशोधन एवं नवीन पंजीयन सम्बन्धी कार्य,
  3. श्रमायुक्त विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु,
  4. पेन्शन योजना से सम्बन्धित (विधवा, वृद्धा, दिव्यांगजन) एवं समाज कल्याण नोडल विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु,
  5. प्रधानमंत्री आवास योजना/मुख्यमंत्री आवास योजना/आवास प्लस से सम्बन्धित लाभार्थियों की पात्रता/अपात्रता के सत्यापन का कार्य,
  6. कन्या सुमंगला योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने सम्बन्धी कार्य,
  7. शादी अनुदान, कृत्रिम अंग एवं उपकरण उपलब्ध कराये जाने सम्बन्धित लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने सम्बन्धी कार्य।

चौपाल में उपस्थित लाभार्थियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लभान्वित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये।

#अंशिकाउपाध्याय का एक और #गीत #जबरदस्त हुआ #वायरल,काहे लोगवा देते गारी बता दा #बबुआ। #वायरलवीडियो

अपडेट खबरो के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#अंशिकाउपाध्याय का एक और गीत #जबरदस्त हुआ #वायरल,काहे लोगवा देते गारी बता दा #बबुआ। #वायरलवीडियो