#सुल्तानपुर के गांव में सुनाई गई #तालिबानीसजा, #युवक को #पेड़ से लटका कर पीटने का #शोशलमीडिया पर हुआ #वीडियोवायरल,देखे पूरी #खबर की #वीडियो रिपोर्ट।

0 640

- Advertisement -

  • सुल्तानपुर में युवक को पेड़ से बांध कर पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिलहाल युवक को पेड़ में बांधने का वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
  • सुल्तानपुर के गांव में दिखा #तालिबानीफ़रमान, #युवक को #पेड़ से लटका कर पीटने का #शोशलमीडिया पर हुआ #वीडियोवायरल।
  • दरअसल ये मामला है देहात कोतवाली के ब्रह्मजीतपुर गांव का। इसी गांव के रहने वाले श्रीनाथ वर्मा की बकरी कुछ दिनों पूर्व चोरी हो गई थी। इसी बकरी चोरी के आरोप में शुक्रवार को श्रीनाथ वर्मा के परिजनों ने गांव के ही रामकुमार विश्वकर्मा नाम के युवक को पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई की। आरोप ये भी है कि युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई से मन नही भरा तो उसे उल्टा लटका दिया गया और जमकर पिटाई की। हलांकि छूटने के बाद रामकुमार के परिजनों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की,लेकिन दोनों को समझा बुझा कर मामला रफा दफा करने का दबाव बनाया जाने लगा। लेकिन सोशल मीडिया पर युवक को पेड़ में बांधते समय वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद अब हड़कम्प मचा हुआ है।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर के गांव में सुनाया गया #तालिबानीफ़रमान, #युवक को #पेड़ से लटका कर पीटने का #शोशलमीडिया पर हुआ #वीडियोवायरल।