#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 213

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-27.08.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

प्रेस-नोट संख्या-289

- Advertisement -

थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति ,संदिग्ध स्थान संदिग्ध वाहन की चेकिंग को दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलियापुर के पास से 01 नफर अभियुक्त राजनाथ सिंह उर्फ सांसद सिंह पुत्र सुरजभान सिंह नि0 ग्राम हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर को 01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 122/2021 धारा 3/25 आर्म्स ACT पंजीकृत कर संबंधित न्यायलय पेश किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त- राजनाथ सिंह उर्फ सांसद सिंह पुत्र सुरजभान सिंह नि0 ग्राम हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर

पुलिस टीम
1.उ0नि0 श्री राजीव यादव थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
2.हे0का0 कुनाल गौतम थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर
3.कां0 विजयबाबू सोनी थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर

थाना लम्भुआ
सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम उ0नि0 विकास गुप्ता का0 कमला यादव द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व वारंटियो के दौरान वाद संख्या 3977/96 धारा 324 भादवि से सम्बन्धित वारन्टी 1.अयोध्या प्रसाद वर्मा पुत्र जयकरन वर्मा नि0 गोपलापुर थाना लम्भुआ सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया गया ।

थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक नफर एनबीडब्ल्यू वारंटी संजय कुमार पुत्र हरीलाल निवासी पंजाबी कॉलोनी खैराबाद थाना कोतवाली नगर को उप निरीक्षक राम किशोर रावत मय हमराह द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट धारा 41/ 411 /413 आईपीसी में गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय भेजा गया

थाना अखण्डनगर
थाना अखंड नगर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 347/13 धारा 323 /324/ 504/ 308 आईपीसी से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त सुरेंद्र तिवारी पुत्र श्री त्रियुगी नारायण तिवारी निवासी महमदपुर थाना अखंड नगर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-अखण्डनगर से 01, थाना कोतवाली नगर से 02, थाना बल्दीराय से 02, थाना को0देहात से 04,थाना हलियापुर से 01,थाना गोसाईगंज से 02 कुल 12 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर-#सीडीओअतुलवत्स ने #गौवंशस्थल तवक्कलपुर नगरा व बन रहे #सामुदायिकशौचालय का किया #औचकनिरीक्षण।

#आगरा-#रिवाल्वर लेकर #वीडियो बना कर #इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।

अपडेट खबरो के लिए यूट्यूब चैनल kdnews12 करें सब्सक्राइब।


#हरियाणा #पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं….हमारे यहां पाँच पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।