अमेठी-सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भारद्वाज एकेडमी का परिणाम रहा शत प्रतिशत

0 256

- Advertisement -

अमेठी।सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भारद्वाज एकेडमी का परिणाम रहा शत प्रतिशत

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में नारायणपुर के भारद्वाज एकेडमी का बोर्ड परीक्षा में योगदान शत प्रतिशत रहा।

संस्थान के छात्र देवेन्द्र सिंह 87% अंक पाक प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर आदित्य 85% और तीसरे स्थान पर सूर्यमणि 75% रहे।एसएसटी में 97 अंक पाकर देवेन्द्र और 92 अंक पाकर गणित में आदित्य शीर्ष पर रहे।

छात्र एवं छात्रों के अप्रत्याशित परिणाम से उनके अभिभावक एवं शिक्षक गदगद है।

संस्थान के अध्यक्ष डॉ जे पी मिश्र,मैनेजर डॉ मनोज मिश्र एवं प्रधानाचार्य विनोद मिश्र ने छात्र एवं छात्राओ को उत्कृष्ट परिणाम के लिए उनके अभिभावकों को बधाई दी है तथा इसका श्रेय समर्पित एवं ऊर्जावान शिक्षकों को दिया।