#सुल्तानपुर-80 किलों #गोमांस के साथ #अभियुक्त #गिरफ्तार, #घेराबंदी के बाद भी एक #भागने में रहा #सफल।

0 520

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-17.08.2021

थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा गोवध के अपराधी को किया गया गिरफ्तार

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के आदेशानुसार संदिग्ध व्यक्तियो एवं वांछितो की गिरफ्तारी के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के कुशल निर्देशन में थाना गोसाईगंज की एक पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया ।
अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सेमरी दरहगाह मे इसरार के घर के पूरब दिशा मे दो व्यक्ति गोकशी कर रहे है । इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 प्रवीन मिश्रा व उ0नि0 प्रशान्त शर्मा मय हमराह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त दिलशाद उर्फ डंगर पुत्र मो0 जौवार नि0 सेमरी दरगाह थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति अन्धेरे व सरपत की वजह से भागने मे सफल रहा । पकड़े गये व्यक्ति ने भागे हुए व्यक्ति का नाम नफीश पुत्र रशीद नि0 सेमरी दरगाह थाना गोसाईंगंज बताया। जिसके सम्बन्ध मे थाना गोसाईंगंज मे मु0अ0सं0 508/2021 धारा 3/5/8 गो0वध नि0 अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

      *बरामदगी* - 80 कि0ग्रा0 गोसांश , एक अदद चाकू व दो अदद चापड़ लोहे के

गिरफ्तारी का स्थान व समय ग्रामं सेमरी दरगाह , दिनांक 17.08.2021 , समय 02.00 बजे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 उ0नि0 प्रवीन मिश्रा

  1. हे0का0 वीरेन्द्र मिश्रा
    3.हे0 का0 शैलेन्र्द्र यादव
    4.का0 प्रशान्त देवल