#कागजों में #मृतक घोषित होने के बाद कैसे उन्होंने #सिस्टम से सालों लड़ाई लड़ी फिर जाकर उन्हें #जीवित होने का मिल सका दर्जा,#रुद्रहेल्थकेयर एन्ड इंफ्रा प्रा. लि. #शैक्षिकसंस्थान में पहुंचे थे #लालबिहारीमृतक
पूरे देश की तरह सुल्तानपुर में भी आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों में कार्यक्रमों के साथ साथ तमाम तरह के आयोजन किये गए और उन शहीदों को याद किया गया जिसकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इसी कड़ी में रुद्र हेल्थकेयर और इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड संस्थान में भी धूमधाम से आजादी की वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर राष्ट्रीय मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर अपना इतिहास लोगों के समक्ष रखा।
V/O- 1 दरअसल ये मामला है कूरेभार ब्लाक के भिटौरा गांव का। इसी गांव में रुद्र हेल्थकेयर एन्ड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के नाम से शैक्षिक संस्थान है। हेल्थकेयर क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिये मैनेजिंग डायरेक्टर रामसिंह वर्मा द्वारा इस संस्थान की आधारशिला रखी गई है।रविवार को इसी संस्थान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूम में पहुंचे राष्ट्रीय मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल बिहारी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुये मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल बिहारी ने अपनी आपबीती लोगों के समक्ष रखी, और बताया कि कागजों में मृतक घोषित होने के बाद भी कैसे उन्होंने सिस्टम से सालों लड़ाई लड़ी फिर जाकर उन्हें जीवित होने का दर्जा मिल सका ।
#आजादी की #75वीवर्षगाँठ पर #लालबिहारीमृतक ने ने कहा कि हमसे तो #सलमानखान और #सतीशकौशिक ने फरेब किया हैं, रुद्र हेल्थकेयर एंड इंफ़्रा प्रा. लि. के #कार्यक्रम में पहुंचे थे लालबिहारी, आखिर क्या हैं पूरी #कहानी,सुने उनकी #जुबानी।
बाइट- लाल बिहारी- मृतक संघ के अध्यक्ष
V/O- 2 वहीं कार्यक्रम के आयोजक राम सिंह वर्मा की माने तो लाल बिहारी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने का उद्देश्य यही था ताकि लोग उनकी जीवनी से रूबरू हो सकें और किसी भी परिस्थिति में हार न माने
बाइट- राम सिंह वर्मा-मैनेजिंग डायरेक्टर- रुद्र हेल्थकेयर एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड