#सुल्तानपुर-#पति व #देवर के साथ #नाबालिगलड़की #गिरफ्तार, #हत्या में #षंडयंत्र करने का लगा #आरोप।
प्रेस नोट-262
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-06.08.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष में आज दिनांक 06.08.2021 को थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम व मुखबिर खास की मदद से अभियुक्ता 1. सरिता देवी गिरी पत्नी भानू प्रताप गिरी नि0 उडरी कटरा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर की गिरफ्तारी व 2. बाल अपचारी शिवांगी गिरी पुत्री भानू प्रताप गिरी नि0 ग्राम उडरी कटरा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार/अभिरक्षा में म0का0 दीपिका सेंगर की मदद से पावर हाउस के पास बहद ग्राम उमरी से समय करीब 10.40 बजे लिया गया है। अवगत कराना है कि दिनांक 03.08.2021 को शाम 08.00 बजे अभियुक्त भानू प्रताप गिरी व ज्ञान प्रकाश गिरी द्वारा अपने दरवाजे के सामने ही मृतक प्रमोद गिरी की हत्या कर दी गयी है, जिसमें अभियुक्ता सरिता देवी गिरी व बाल अपचारी शिवांगी गिरी द्वारा साजिश करके घटना के समय लाईट बन्द करना व बाल अपचारी शिवांगी द्वारा कुल्हाड़ी प्रदान कर घटना कारित करने में षड़यंत्र किया गया है। ताकि अपने जमीन के विवाद में विपक्षी को हत्या के जुर्म में फंसाया जा सके । अभियुक्ता द्वारा घटना को जानते हुए भी अपने विपक्षियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है । इस प्रकार अभियुक्ता द्वारा अपने पति व देवर के साथ मिलकर प्रमोद गिरी की हत्या में षंडयंत्र करके सहयोग किया गया। थाना अखण्डनगर पुलिस द्वारा जमीनी सूचना विकसित की गई तो अभियुक्ता सरिता देवी गिरी व बाल अपचारी शिवांगी गिरी का नाम प्रकाश में आया तथा धारा 120बी भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्ता सरिता देवी गिरी उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय सुलतानपुर व बाल अपचारी शिवांगी गिरी उपरोक्त को मा0 किशोर न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता व अभिरक्षा बाल अपचारी :-
1. अभियुक्ता सरिता देवी गिरी पत्नी भानू प्रताप गिरी नि0गण ग्राम उड़री कटरा थाना अखण्डनगर जनपद सु0पुर
2. बाल अपचारी शिवांगी गिरी पुत्री भानू प्रताप गिरी नि0गण ग्राम उड़री कटरा थाना अखण्डनगर जनपद सु0पुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
- प्र0नि0 श्री कृष्ण मोहन सिंह थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 श्री रामराज थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
- का0 रविन्द्र पाल थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
- का0 विकास पाल थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
- म0का0 दीपिका सेंगर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर।
प्रेस नोट-261
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-06.08.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही–
थाना लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 380/2021 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त गोविन्द कुमार पुत्र सन्तराम नि0ग्राम मामपुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को डकाही तिराहा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 2400/- रुपये बरामद हुआ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
व0उ0नि0 श्री दयाशंकर मिश्रा,
का0 दीपक कुमार
का0 राहुल गिरि
थाना-को0नगर
थाना को0नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 757 /21 धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 1 नफर अभियुक्त रामकृपाल निषाद पुत्र रामप्यारे निषाद निवासी बलुआ थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कुड़वार से 03, थाना लम्भुआ से 03, थाना चांदा से 06, थाना धम्मौर से 02, थाना कादीपुर से 01, थाना कूरेभार से 02, थाना बंधुआकला से 08 कुल 25 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#सुल्तानपुर जनपद में #मारपीट में हुए #घायलयुवक की #मौत के बाद #एसपीकार्यालय पर #शव रख कर दिया #प्रदर्शन
देखे खबर के वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12यूट्यूब चैनल करे सब्सक्राइब।
#सुल्तानपुर जनपद में #मारपीट में हुए #घायलयुवक की #मौत के बाद #एसपीकार्यालय पर #शव रख कर दिया #प्रदर्शन।
#सुल्तानपुर-#किसानों ने #जिलाप्रशासन पर लगाया #आरोप, #डीएमकार्यालय से नही की जाती #शिकायतों का #निस्तारण,
जाने किसानों के प्रदर्शन का कारण,क्यों लगाया डीएम कार्यालय पर आरोप,अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#सुल्तानपुर-#किसानों ने #जिलाप्रशासन पर लगाया #आरोप, #डीएमकार्यालय से नही की जाती #शिकायतों का #निस्तारण,