किसान नेता के चेतावनी के बाद छुटा पसीना,आखिरकार तिकोनिया पार्क का फिर से खुला ताला।
SCRIPT:-
ANCHOR- सुल्तानपुर में किसानों द्वारा बड़े आंदोलन की चेतावनी के बाद आखिरकार आज तिकोनिया पार्क का ताला खोल दिया गया। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा पार्क में बंद करवाये गए पार्क को खोला गया।
V/O- 1 दरअसल ये मामला है नगर के तिकोनिया पार्क का। इसी पार्क में राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोग अपनी आवाज उठाने के लिये धरना प्रदर्शन करते थे, इसके साथ ही अन्य छोटे मोटे कार्यक्रम भी किये जाते थे। इसी पार्क का सौदर्यीकरण करवाते हुये नगर पालिका द्वारा यहां 100 फिट ऊंचा तिरंगा ध्वज लगवाया गया। उसी के बाद से नगर पालिका चेयरमैन बबिता जायसवाल और उनके पति अजय जायसवाल द्वारा बंद कर दिया गया था। इसी को लेकर लोगों में खासा आक्रोश था। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किसान यूनियन के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन तिकोनिया पार्क में ताला बंद देख किसान कार्यक्रता उग्र हो उठे। मंगलवार को जहां तिकोनिया पार्क में ताला न खुलने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी वहीं आज किसान यूनियन के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए और चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुये ताला खुलवाने के अनुरोध किया साथ ही चेतावनी दी थी अगर पार्क का ताला न खोला गया तो ये लोग बड़ा आंदोलन करेंगे।
देखे पूरी खबर वीडियो में
#किसानों की हुंकार लाई रंग,एक ही धमकी में खुल गया #तिकोनियापार्क का #दरवाजा।
बाइट- रवीश गुप्ता- जिलाधिकारी सुल्तानपुर
V/O- 2 वहीं किसानों द्वारा शिकायत और आंदोलन की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल नगर पालिका प्रशासन को निर्देशित किया। तब जाकर कहीं तिकोनिया पार्क का ताला खोला जा सका। वहीं पार्क का ताला खुलने के बाद किसान यूनियन के कार्यकताओं ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
बाइट- राम प्रकाश सिंह गुड्डू- किसान नेता।
मंगलवार की देर शाम सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी आज लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में किया दौरा।