तीन प्रत्याशियों द्वारा 05 सेटों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किया गया नामांकन।

0 748

- Advertisement -

जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न।

     सुलतानपुर 26 जून/त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता व अपर जिला मजिस्ट्रेट/सहायक निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी के समक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने जिला पंचायत कार्यालय में 03 प्रत्याशी 05 सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 
     निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु वार्ड संख्या 24 से निर्वाचित सदस्य जिला पंचायत अर्चना सिंह पत्नी पंकज सिंह अपने प्रस्तावक वार्ड संख्या-21 से निर्वाचित सदस्य जिला पंचायत अजय कुमार व अनुमोदक वार्ड संख्या-23 से निर्वाचित सदस्य जिला पंचायत नन्द किशोर के साथ 02 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु वार्ड संख्या-42 से निर्वाचित सदस्य जिला पंचायत केशा देवी पत्नी जगत पाल अपने प्रस्तावक वार्ड संख्या-43 से निर्वाचित सदस्य जिला पंचायत लाल बहादुर यादव व अनुमोदक वार्ड संख्या-33 से निर्वाचित सदस्य जिला पंचायत कमलेश के साथ 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।   
इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु वार्ड संख्या-25 से निर्वाचित सदस्य जिला पंचायत ऊषा सिंह पत्नी शिवकुमार सिंह अपने प्रस्तावक वार्ड संख्या-14 से निर्वाचित सदस्य जिला पंचायत अजय कुमार व अनुमोदक वार्ड संख्या-27 से निर्वाचित सदस्य जिला पंचायत बद्रीनाथ प्रथम सेट, द्वितीय सेट के प्रस्तावक वार्ड संख्या-41 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अनीता व अनुमोदक वार्ड संख्या-20 से निर्वाचित सदस्य जिला पंचायत उदराज वर्मा के साथ 02 सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र जिला पंचायत कार्यालय में 03 प्रत्याशियों द्वारा 05 सेटों में नामांकन शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुआ।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

#सीडीओअतुलवत्स की समीक्षा बैठक में सभी #APOs की प्रगति पाई गई खराब,अगली बार होगी #दण्डात्मक कार्रवाई।

यही थैला बेच कर गुजर बसर करती हैं,फिर क्या था #आईएएसदीपकरावत ने #बुजुर्गमहिला से खरीदा सारा थैला,देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।