करीब दो वर्ष हुये विवाद से नाराज दबंग युवकों ने क्रिकेट खेल रहे युवक को जमकर पीटा, #वीडियोवायरल
सुल्तानपुर में युवक की पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया। करीब दो वर्ष हुये विवाद से नाराज दबंग युवकों क्रिकेट खेल रहे युवक को जमकर पीट दिया। पिटाई का वीडियो भी बगल लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नही किया। पीड़ित युवक ने एसपी से गोहार लगाई तब जाकर कही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ।
वीओ- दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के बढ़ैयावीर मोहल्ले का। बीते 20 जून को यही का रहने वाला अभय सिंह अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, उसी दरम्यान कुछ बाहरी युवक आये और अभय की पिटाई करने लगे। क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों ने विरोध किया तो दबंग असलहा निकाल कर धमकी देने लगे। इस घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है इन युवकों का करीब दो वर्ष पहले स्कूल पढ़ाई के दौरान विवाद हो गया था। बाद में दोनो पक्षो ने सुलह कर ली थी, और उसके बाद अभय पढ़ाई के लिये दिल्ली चला गया। इधर लॉक डाउन के चलते अभय घर आया था और साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था जिसके बाद इन बाहरी युवकों ने इसे पीट दिया।
युवक की पिटाई का #सनसनीखेज हुआ #वीडियोवायरल,#पीड़ितयुवक की #तहरीर पर आखिरकार हुआ #मुकदमा दर्ज।
बाइट- अभय सिंह- पीड़ित युवक
वीओ- हैरानी की बात तो ये है कि मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसी को लेकर पीड़ित अभय में नगर कोतवाली में तहरीर भी दी थी, बावजूद इसके नगर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। थक हार कर अभय ने पुलिस अधीक्षक से गोहार लगाई , तब जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बाइट- विपुल कुमार श्रीवास्तव- एएसपी सुल्तानपुर।
#रामनगरइमलिया गांव में बच्चों के #विवाद में दोनों पक्षों में हुई #पत्थरबाजी, #चलीगोली,हुआ #वीडियोवायरल
#जिलान्यायालय की शरण में पहुँची जिला #पंचायतअध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार #अर्चनासिंह। देखे वीडियो रिपोर्ट ।
आक्रोशित पत्रकारों ने डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन ।