पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 268

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-196

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-19.06.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र/अवैध मादक पदार्थ/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 367/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बंधित अभि0 शोएब पुत्र मो0अली नि0- तियरी मछरौली, थाना- गोसाईगंज. जनपद- सुलतानपुर को 620 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 235/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त शनि मोदनवाल पुत्र पप्पू मोदनवाल नि0- कूरेभार, थाना- कूरेभार, जनपद- सुलतानपुर को 1 अदद अवैध देशी तमंचा व 1 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- को0देहात से 06, थाना धम्मौर से 02, थाना बंधुआकला से 02, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना अखण्डनगर से 02, थाना को0नगर से 02, थाना बल्दीराय से 01, थाना कुड़वार से 02, थाना धनपतगंज से 02, थाना कूरेभार से 02, थाना कादीपुर से 06, थाना जयसिंहपुर से 03, थाना चांदा से 03, थाना लम्भुआ से 07 कुल 42 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

स्टे आर्डर की कॉपी को दरकिनार कर पुलिस पढ़ा रही थी उल्टा पहाड़ा,लेकिन।