सुल्तानपुर/बल्दीराय-बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी के पुत्र को जान से मारने व पत्र के माध्यम से रंगदारी मांगने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,तीन अभियुक्त गिरफ्तार

0 339

- Advertisement -

सुल्तानपुर/बल्दीराय-बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी के पुत्र को जान से मारने व पत्र के माध्यम से रंगदारी मांगने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा,

तीन अभियुक्त गिरफ्तार

- Advertisement -

स्वाँट टीम व थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी से फोन व पत्र के माध्यम से व्यापारी पुत्र को जान से मारने का भय दिखाते हुए रंगदारी माँगने वाले 03 अभियुक्तो को घटना मे प्रयुक्त मोबाईल,अवैध 02 तमंचे ,02 जिन्दा कारतुस व 02 मोटरसाईकिल समेत किया गिऱफ्तार

इस मामले पर एसपी सुल्तानपुर ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा-

बाईट–SP

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध मे वाछिंत/वारण्टी/पुरस्कार घोषित व व्यापारी से फोन व पत्र के माध्यम से व्यापारी पुत्र को जान से मारने का भय दिखाते हुए रंगदारी मागँने की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नगर/क्राईम के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष बल्दीराय उ0नि0 शिवाकाँन्त त्रिपाठी एवं प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 रतन कुमार शर्मा मय हमराही द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व रंगदारी मागँने की घटना से सम्बन्धित अपराधियों की सुरागरसी/पतारसी में कस्बा बल्दीराय नहर पुलिया पर पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 03 व्यक्ति 02 मोटरसाईकिलो से जग्गी बाबा नहर पुलिया के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक मे खडे है इस सूचना पर थानाध्यक्ष बल्दीराय मय हमराही व प्रभारी स्वाँट टीम मय हमराह लेकर सुलतानपुर जग्गी बाबा नहर पुलिया से कुछ दुर पर पँहुचे तो आने जाने वाली गाडीयो कि लाईट मे देखा कि नहर पट्टी सडक के किनारे 02 मोटरसाईकिल खडी है और उससे कुछ दुरी पर 03 व्यक्ति आपस मे कुछ बात कर रहे है हम पुलिस वालो ने गाडी वही छोडकर छुपते छिपाते अभियुक्तो के पास पहुँचे कि हम पुलिस वालो को देखकर अभियुक्तो ने भागने का प्रयास किया इस पर हम पुलिस वालो ने एकबारगी घेरकर मौके से 03 अभियुक्तो को पकड लिया गया पकडे गये अभियुक्तो ने अपना नाम पता क्रमशः

नाम पता अभियुक्त
1.अजय कुमार मिश्र उर्फ सतीश मिश्रा पुत्र बृजश्याम मिश्रा नि0 पुरे सरयू पण्डित मजरे रैंचा थाना बल्दीराय जनपदसुलतानपुर ।
2.गिरीश कुमार मिश्रा पुत्र कृपा शंकर मिश्रा नि0 पुरे सरयू पण्डित मजरे रैंचा थाना बल्दीराय जनपदसुलतानपुर ।
3.अनुराग मिश्रा उर्फ जोगेन्द्र पुश्र राजितराम नि0 पुरे सरयू पण्डित मजरे रैंचा थाना बल्दीराय जनपदसुलतानपुर ।

पकड़े गये अभियुक्त कि तलाशी लेने पर अभियुक्त अजय मिश्रा के पास से 01 तमंचा 12 बोर 01 जिन्दा कारतुस 12 बोर व 01 हस्त लिखित धमकी भऱा पत्र 01 मोटर साईकिल बाक्सर ,01 अदद मोबाईल और दुसरे अभियुक्त गिरीश के पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतुस 315 बोर व रंगदारी माँगने मे प्रयुक्त कार्बन मोबाईल (9554060616) व 02 अन्य मोबाईल बरामद हुआ तीसरे अभियुक्त अनुराग मिश्रा के पास से धटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल डिस्कवर बिना नम्बर की बरामद हुआ पुछताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि दिनांक 01/04/19 को हम लोगो ने ईसी डिस्कवर मोटर साईकिल (बिना नम्बर की ) से सैदपुर के पास बरचुना गणेशपुर जंगल के पास से एक लडके से रंगदारी माँगने मे प्रयुक्त कार्बन मोबाईल (9554060616) छीना था और उसी मोबाईल से दिनांक 13/04/19 व 15/04/19 को भवानीगढ थाना बल्दीराय के बिल्डंग मैटेरियल व्यवसायी से फोन करके हम लोगो ने 20 लाख रुपये कि रंगदारी मांगी थी और साथ ही दिनांक 150/04/19 को अभियुक्त अजय मिश्रा के हस्तलेख मे लिखा घमकी भऱा पत्र भी हम तीनो ने व्यवसायी कि दुकान पर डाला था उसके बाद भी पैसा अभी तक न मिलने पर आज फिर हम लोग धमकी भरा पत्र डालने व्यवसायी के दुकान पर जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड लिये गये पकडे गये अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास के बावत सम्बन्धित थानो व आसपास के जिलो से जानकारी की जा रही है ।

पंजीकृत मुकदमो का विवरण
1. मु0अ0सं0 122/19 धारा 387, भा0द0वि0 थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर ।
2. मु0अ0सं0 132/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अजय मिश्रा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर ।
3. मु0अ0सं0 133/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गिरीश मिश्रा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर ।
4. मु0अ0सं0 114/19 धारा 392 भा0द0वि0 थाना मवई जनपद अयोध्या ।

बरामदगी।
1.रंगदारी की माँग करने मे प्रयुक्त मोबाईल ।
2. हस्त लिखित धमकी भरा पत्र
3.01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
4. 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतुस 12 बोर
5. 01 अदद लूट की घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 डिस्कवर बिना नम्बर की ।
6. 01 अदद मो0सा0 बजाज बाक्सर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम
1. उ0नि0 रतन शर्मा ,प्रभारी स्वाट टीम सुल्तानपुर
2.उ0 नि0 शिवाकान्त त्रिपाठी थानाध्यक्ष थाना बल्दीराय सुलतानपुर
3. उ0नि0 अनूप सिंह ,स्वाट टीम सुल्तानपुर।
4. उ0नि0 शहीद अहमद, थाना बल्दीराय सुलतानपुर
5. आ0 पवनेश कुमार ,सर्विलांस टीम सुल्तानपुर ।
5. आ0 अनुराग सिंह ,सर्विलांस टीम सुल्तानपुर ।
6. आ0 सुशील शुक्ला ,स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
7. आ0 धनन्जय यादव ,स्वाट टीम सुल्तानपुर ।
8. आ0 अमित कुमार ,स्वाट टीम सुल्तानपुर।
9. आ0 तेजभान ,स्वाट टीम सुल्तानपुर।
10. आ0 समरजीत स्वाट टीम सुल्तानपुर।.
11.आ0 सुधीर यादव थाना बलदीराय सुल्तानपुर।
12. आ0 शशीकान्त सुमन थाना बल्दीराय सुल्तानपुर।
13.आ0 उपेन्द्र यादव थाना बल्दीराय सुलतानपुर ।

–////////