लूट के पैसे समेत दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम।
सुल्तानपुर जनपद में
थाने के टॉपटेन अपराधी समेत दो शातिर लुटेरे अरेस्ट किये गए। लुटेरों के पास से 2 तमंचा,2 जिंदा कारतूस, समेत लूट का 17500 रुपया बरामद किया गया। जिले में लूट की कई वारदातों को यह अभियुक्त अंजाम दे चुके हैं। कूरेभार थानाक्षेत्र के एनपुर नहर पुल के पास यह लुटेरे पकड़े गये। गौरतलब हो कि शनिवार को गस्त पर निकली कूरेभार पुलिस को बड़ी सफलता मिली।पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कमलेश दूबे, कांस्टेबल जय प्रकाश मौर्य, अजीम अहमद,जाबेद अहमद की टीम ने थाना क्षेत्र के एनपुर नहर पुल के पास से थाने के टॉपटेन अपराधी समेत दो शातिर लुटेरों को धर दबोचा।तलाशी के दौरान पुलिस ने अरेस्ट लुटेरों के पास से 2 तमंचा,2 जिंदा कारतूस, समेत लूट का 17500 रुपया बरामद किया।
दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, जिसमे थाने का एक टॉप टेन अपराधी भी आया गिरफ्त में,कूरेभार पुलिस की बडी कामयाबी।
मामले का खुलासा करते हुए सीओ बल्दीराय राजा राम चौधरी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों में एक थाने का टॉपटेन अपराधी भी है।बीते अप्रैल माह में थाना क्षेत्र कूरेभार के कस्बे से स्टेट बैंक के पास से एक फौजी की पत्नी से हजारों रुपये की लूट,वियूटी पार्लर की संचालिका से चैन स्क्रिनिंग व गुप्तारगंज के सरकारी शिक्षिका से गले की चैन व कान का बाला की छिनैती की घटना में पकड़े गए बदमाश शामिल थे।जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जबकि पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य तीन अपराधियों की धड़पकड़ का प्रयास जारी है। इस पूरे मामले पर सीओ बल्दीराय राजा राम चौधरी ने क्या बताया आप भी सुने।
अस्पताल के कमरों में भूसे उपले और फसलों के खर पतवार जा रहे हैं रखे,कहाँ का है पूरा मामला, देखे रिपोर्ट।