ढाई माह बाद कब्र से खोदा जा रहा शव,डीएम के आदेश पर होगा री-पोस्टमार्टम।

0 347

- Advertisement -

मृतका ‘मंगीता’ का ढाई माह बाद कब्र से खोदा जा रहा शव,डीएम रवीश कुमार गुप्ता के आदेश पर होगा री-पोस्टमार्टम

‘मंगीता’ मौत कांड में पीएम रिपोर्ट व पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए भाई ने डीएम से मिलकर की थी री-पोस्टमार्टम की मांग,तत्कालीन नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने नहीं दर्ज किया था मुकदमा,भूमिका पर उठा था सवाल

- Advertisement -

तहरीर मिलने के बाद भी नही दर्ज हुई थी एफआईआर,आरोपियों के प्रभाव में पुलिस करती रही खेल,बगैर केस दर्ज किए व जांच के ही पुलिस अरोपी ससुराली जनो को देती रही क्लीन चिट

आरोपी पति रामकुमार के जरिये पूर्व पत्नी के सम्पर्क में रहकर की जा रही वार्ता को लेकर चल रहा था विवाद,इसी बीच मंगीता की बीते 14 मार्च को ससुराल में ही गई थी जान

मृतका का भाई मौत को असामान्य बताते हुए पुलिस व पीएम करने वाले चिकित्सक पर आरोपियों के प्रभाव में काम करने का आरोप लगाते हुए उठाई थी पुनः पोस्टमार्टम की मांग

घटना के बाद बिना पोस्टमार्टम कराये शव को जलाना चाहता था आरोपी पक्ष,पीएम के बाद भी शव को जलाना चाहते थे आरोपी,मायके वालों के विरोध पर गाड़ी गई थी लाश

मौके पर नियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल मौजूद,कोतवाली नगर क्षेत्र के पयागीपुर इलाके का है मामला

रिपोर्ट-अंकुश यादव


पांच बच्चों की मां #प्रेमीसंग मिल कर पति की #हत्या का #सनसनीखेज मामले का हुआ #खुलासा,देखे खबर

जयमाल होने से पहले स्टेज पर जा रही दुल्हन ने पिस्तौल निकाल कर की फायरिंग, हुआ वीडियो वायरल।