जयमाल होने से पहले स्टेज पर जा रही दुल्हन ने पिस्तौल निकाल कर की फायरिंग, हुआ वीडियो वायरल।

0 1,235

- Advertisement -

जब खुद की #शादी में #दुल्हन ने #जयमाल से पहले हवा में #चलाईगोली,आगे क्या हुआ देखे खबर,हुआ #वायरलवीडियो।

अब तक शादियों में लड़के हर्ष फायरिंग करते थे। लेकिन आप ने दुल्हन को अपनी शादी पर हर्ष फायरिंग करते नही देखा होगा।यह वीडियो कहाँ का है कब का है यह जानकारी नही मिल पाई है लेकिन पोस्ट किये गए व्यक्ति ने लिखा है कि नारी सशक्तीकरण के तहत इस दुल्हन ने फायरिंग कर अपनी ताकत का एहसास कराया।
वही कमेंट बॉक्स में यूजर अपूर्वा शुक्ला ने लिखा है कि ये पूरे परिवार को ट्रेलर दिया गया है कि पिक्चर आगे जान लो। इस तरह की हर्ष फायरिंग की के.डी न्यूज़ समर्थन नही करता है लेकिन फिलहाल इस वीडियो को शोशल मीडिया की साइटों पर बहुत देखा जा रहा है आप भी देखे।

- Advertisement -


जब खुद की #शादी में #दुल्हन ने #जयमाल से पहले हवा में #चलाईगोली,आगे क्या हुआ देखे खबर,हुआ #वायरलवीडियो।

सरकारी अस्पताल में दवा जलाने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकम्प।

हो रही भयंकर बारिस में भी कस्तूरबा स्कूल में पहुँची जांच टीम,लाखों के घोटाले का है मामला।