प्रधान की तहरीर पर दो सगे भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
सुलतानपुर
प्रधानी करने को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान व दो सगे भाइयों में भिड़ंत, फायरिंग। असलहे के साथ धरे गए प्रधान के दोनों सगे भाई। बल्दीराय थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव से जुड़ा मामला। क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी ने पुलिस बल की मदद से कराई गिरफ्तारी, असलहा बरामद। नवनिर्वाचित प्रधान की तहरीर पर दोनों सगे भाइयों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज।
सुलतानपुर।प्रधानी करने को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान को गोली मारने के मामले में पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर दो सगे भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।तो वही आरोपी भाइयो की धरपकड़ के लिए बल्दीराय सीओ राजा राम चौधरी ने एक टीम गठित की।टीम में बल्दीराय प्रभारी थानाध्यक्ष सैय्यद नासिर उद्दीन व पारा बाजार चौकी इंचार्ज राजकुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमर बहादुर निषाद व अनिल कुमार उर्फ मुन्ना पुत्रगण दृगपाल निषाद निवासी ग्राम भवानीपुर,थाना बल्दीराय को थाना क्षेत्र के भवानीपुर भट्टे के पास से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी अमर बहादुर निषाद के कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस द्वार एफआईआर दर्ज कर,दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।आरोपियों को गिरफ्तारी करने में प्रभारी थानाध्यक्ष सैयद नासिर उद्दीन, पारा चौकी इंचार्ज राज कुमार यादव,हेड कांस्टेबल कमलेश पटेल,पंकज कुमार, नीरज कुमार व इन्द्रेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।
तिलक कार्यक्रम में निमंत्रण देना भाई को पड़ा मंहगा,सगे भाई ने मार कर किया अधमरा।