पिकप वाहन लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार।
- दिनांक – 22.05.2021* जनपद सुलतानपुर थाना जयसिंहपुर व स्वाट टीम द्वारा डकैती/लूट करने वाले 02 नफर शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
डॉ0 विपिन मिश्र पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत घटना को अनावरित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर राधेश्याम शर्मा के पर्यवेक्षण में प्र0नि0 जयसिंहपुर बेचु सिंह यादव एवं उनकी हमराही टीम तथा प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम उ0नि0 अयज प्रताप सिंह यादव एवं उनकी हमराही टीम का गठन करते हुए दिनांक-13.05.2021 को कलिजर जनपद बांदा से पिकप वाहन से घरेलू सामान लेकर थे कि थाना जयसिंहपुर अन्तर्गत हुई बरौसा बतखपुर के पास दो मोटर साइकिल सवार 06 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा सामान व पिकप वाहन लूट की गयी थी । उक्त टीमों को महोदय द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में उक्त टीम द्वारा जमीनी सूचना विकसित करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक-13.05.2021 को बरौसा के पास बतख के पुरवां से लूटी गयी पिकप वाहन बेचने की फिराक में अम्बेडकर नगर की तरफ जाने वाले है । अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुए आज दिनांक 22.05.2021 को 02 शातिर अभियुक्तों को समय करीब 02.30 बजे पापर घाट पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी पिकप वाहन व सामान बरामद किया गया । पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तो द्वारा अपना नामपता 1-प्रियांशू सिंह उर्फ प्रियप्रकाश सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी हरिरामपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर । 2-दद्दन पाठक पुत्र बलिराम पाठक निवासी ग्राम पन्ना टिकरी थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर बताया अभियुक्त प्रियांशू सिंह उर्फ प्रियप्रकाश सिंह ने पूछताछ में बताया कि दिनांक-13.05.2021 को मैं अपने साथियों के साथ एवं पिकप वाहन व सामान की लूट की थी । लूटी गयी कुछ सामान हम लोगो ने बेच दिया था तथा आज पिकप वाहन व बचा हुआ सामान बेचने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- प्रियांशू सिंह उर्फ प्रियप्रकाश सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी हरिरामपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर ।
2- दद्दन पाठक पुत्र बलिराम पाठक निवासी ग्राम पन्ना टिकरी थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
मु0अ0सं0-190/2021 धारा 395,412 भा0द0वि0
बरामदगी–
1- एक अदद पिकप रंग सफेद, नं0-MP 19 GA 3289
2- 05 अदद कुर्सी
3- 01 अदद तख्ता
4- 05 लीटर सरसो का तेल
5- 20 किलो चीनी
6- 60 किलो दाल
7- 150 किलो चना
8-02 अदद मोबाइल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- बेचू सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 अजय प्रताप सिंह यादव सर्विलांस/ स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 परमात्मा सिंह सर्विलांस/ स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 गौरव अवस्थी थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
- हे0का0 पवनेश यादव सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
- हे0का0 अनुराग सिंह सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
- हे0का0 समरजीत सरोज स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
- हे0का0 निर्भय सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
- हे0का0 हेमंत यादव स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
- का0 विकास सिंह स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
- का0 तेजभान स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
- का0 दुर्गादत्त दीक्षित सर्विलांस/ स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
- का0 निलेश कुमार थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
- का0 रणजीत यादव थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर
- का0 उपेन्द्र वर्मा थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपु
दोस्तपुर के बाद अब कूरेभार क्षेत्र में कट्टा हाथ संग फोटो हुई वायरल।
डीएम ने कहा बगैर पूछे अगर तुम बोले तो थाने में बंद करा दूँगा, अधिकारी की सिट्टी पिट्टी हुई गुम, देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।