सुलतानपुर-पीस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष आरिफ़ हाशमी एडवोकेट ने अपनी पार्टी समर्थित प्रगतशील समाजवादी पार्टी के लिए किया जनसंपर्क

0 212

- Advertisement -

पीस पार्टी के ज़िला अध्यक्ष आरिफ़ हाशमी एडवोकेट ने अपनी पार्टी समर्थित प्रगतशील समजवादी पार्टी की लोक सभा प्रत्याशी कमला यादव के लिए कमर कस ली है।आरिफ़ हाशमी ने इनायतपुर ,हुसैनगंज पकड़ीपुर, रसूलपुर,सजय्या कटका बाज़ार, सैदपुर में सघन जनसम्पर्क कर कमला यादव के लिए वोट और सपोर्ट माँगा ।

- Advertisement -

आरिफ़ हाशमी ने कहा कि आप सब को वोट देते वक़्त ये सोचना होगा की हमारा वोट किसी ग़लत आदमी को या ग़लत पार्टी को तो नही जा रहा पूरी ज़िम्मेदारी से इस जिले को बचाने का काम मतदाताओं का है बहुत ही सूझ भूझ का परिचय देने की अवश्क़ता है सभी प्रत्याशियों में कमला यादव ऐसी प्रत्याशी हैं जो लोगों के दुःख दर्द से वाक़िफ़ हैं सभी दलितों ,पिछड़ो ,मजलूमो की आवाज़ बन चुकी इस महिला को सभी वर्गों से पर्याप्त समर्थन मिल रहा है ।