ऑक्सीजन रेग्युलेटर की कालाबाजारी कर रहे संचालक को एसडीएम गौरीगंज व सुल्तानपुर की पुलिस ने रंगेहाथों दबोचा।

0 434

- Advertisement -

सुल्तानपुर में ऑक्सीजन रेग्युलेटर की कालाबाजारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हज़ार रुपए का रेग्युलेटर 10-10 हज़ार में बेचा जा रहा था। शिकायत पर अमेठी जिले के गौरीगंज एसडीएम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कालाबाजारी कर रहे एजेंसी संचालक समेत दो लोगों को किया है साथ ही उनके पास से 3 ऑक्सीजन रेग्युलेटर भी बरामद किया गया है।

V/O- दरअसल अमेठी जिले में प्रशासन को शिकायत मिली कोविड 19 के गंभीर मरीजों को लगने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर के रेग्युलेटर की जमकर कालाबाजारी की जा रही है। हज़ार रुपए का रेग्युलेटर 10-10 हज़ार में बेचा जा रहा है। जानकारी लगते ही अमेठी प्रशासन हरकत में आया तो जानकारी लगी कि सुल्तानपुर में ओम सर्जिकल एजेंसी के संचालक द्वारा इसकी कालाबाजारी की जा रही है। लिहाजा अमेठी प्रशासन ने सुल्तानपुर पुलिस से बात की और एसडीएम गौरीगंज और नगर कोतवाली पुलिस ने नगर के सुपर मार्केट स्थित ओम सर्जिकल की दुकान पर भेजकर रेट पता किया गया तो कालाबाज़ारी कि सूचना सही पाई गई। आनन फानन पहुंची टीम ने ओम सर्जिकल के संचालक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उनके पास से 3 ऑक्सीजन रेग्युलेटर बरामद किया गया है। फिलहाल अमेठी प्रशासन और सुल्तानपुर पुलिस मामले में कठोर कार्यवाही की बात कह रहे रहे हैं।

- Advertisement -


#ऑक्सीजन #रेगुलेटर की सनसनीखेज #कालाबाजारी का हुआ पर्दाफाश, #एसडीएमगौरीगंज को मिली थी सूचना।

बाइट- संजीव कुमार- एसडीएम गौरीगंज अमेठी

देर शाम बच्चों के विवाद में मामला इस कदर बिगड़ा कि..

दो दिन से दुधमुंहे बच्चें के साथ प्रेमी के घर के सामने प्रेमिका बैठी भूखहड़ताल पर।

योगी सरकार के फरमान की उड़ रही हैं धज्जियां, नही हो पा रहा है 18 वर्ष के ऊपर युवावों का वैक्सीनेशन।