लाख मना करने के बावजूद भी निकला विजय जुलूस,हुआ मुकदमा दर्ज।
विजय जुलूस निकाल रहे लोगों पर पंजीकृत मुकदमों का विवरण
पंचायत निर्वाचन की मतगणना उपरांत विजय जुलूस निकालने के प्रकरण में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व कोविड-19 के गाइडलाइनों का अनुपालन न करने के संबंध में सुल्तानपुर पुलिस द्वारा निम्नलिखित थानों में अभियोग पंजीकृत किये गए:-
- थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम झौव्वारा में नरेंद्र विश्वकर्मा प्रधान पद, शिव कृपाल बीडीसी पद जीतने के पश्चात अपने 24 से 25 समर्थकों के साथ बोलेरो वाहन, मोटरसाइकिल से विजय जुलूस निकाला गया, जिस संबंध में वादी ब्रह्मदेव पांडे की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 128/21 धारा 188/269/171e/171h आईपीसी व 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
- थाना कादीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम- मलिकपुर नोनरा में विजेता महिला प्रधान पति अशोक तिवारी अपने 40-45 समर्थकों के साथ पैदल विजय जुलूस निकाला गया, जिस सम्बन्ध में वादी मो0 अकरम खान की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 176/21 धारा 188/269/270 भा0द0वि0, 3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबंधन अधि0 2005 पंजीकृत किया गया।
- थाना कूरेभार क्षेत्रांतर्गत ग्राम धनजई में सुरेश कुमार प्रधान पद जीतने के पश्चात अपने 40-42 समर्थकों के साथ मो0साइकिल से विजय जुलूस निकाला गया, जिस सम्बन्ध में वादी उ0नि0 कमलेश दूबे की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 164/21 धारा 188/269/270 भा0द0वि0, 3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबंधन अधि0 2005 पंजीकृत किया गया।
- थाना अखण्डनगर क्षेत्रांतर्गत राहुल नगर बाजार में विजेता महिला प्रधान प्रिया सिंह पत्नी राना सिंह नि0- ताजुद्दीनपुर, थाना- अखण्डनगर सुलतानपुर अपने 10-12 समर्थकों के साथ पैदल विजय जुलूस निकाला गया, जिस सम्बन्ध में वादी मो0 तनवीर खान की लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 83/21 धारा- 188/269 भा0द0वि0, 56 आपदा प्रबंधन अधि0 2005 व 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत कर चालान किया गया*।
ऑक्सीजन का प्रबंधन देखने पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक।
जनपद सुलतानपुर के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यगणों की पार्टी समेत देखे सूची।
आपदा में अवसर तलाश रहे है लोगो के लिए यह वीडियो दे रहा है नशीहत।
कूरेभार सुल्तानपुर-केडी न्यूज़ पर देखिए कूरेभार ब्लॉक के सभी 89 ग्राम सभाओं के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की सूची
सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर विकासखंड के चुने गए ग्राम प्रधान की लिस्ट।