सरकार के फरमान को एक व्यक्ति द्वारा गांव में की जा कर मुनादी का दिलचस्प वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल।
वायरल वीडियो में कोरोनो महामारी को लेकर सरकार के फरमान को एक व्यक्ति द्वारा गांव गांव जा कर मुनादी की जा रही हैं।जिसका वीडियो बना कर गांव के किसी व्यक्ति ने शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया,यह वीडियो मध्यप्रदेश का बताया जा रहा है, इस वायरस वीडियो पर जहाँ लोग द्वारा वाहवाही भी की जा रही हैं तो कुछ लोगो द्वारा कमेंट भी किया जा रहा है एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा
कलेक्टर का आदेश अहाय बिना मास्क लगाए कोई घर से केहू ना जाया नही तो कार्यवाही होई,तो पंचायत कुछु ना कही हो, मुनादी का दिलचस्प वीडियो हुआ वीडियो
यह व्यक्ति जो मुनादी कर रहा है उसकी जिंदगी का दूसरा पहलू आपको मालूम नहीं है इस व्यक्ति को मात्र ₹4000 वेतन दिया जाता है और शासन के सभी विभागों का इकलौता सेवक है जिसको ग्राम कोटवार कहते हैं पूरी जिंदगी काम करने के बाद यह कभी भरपेट भोजन नहीं कर पाता है और इसकी बर्बादी का कारण इसके अपने अधिकारी हैं क्योंकि यह नहीं चाहते कि यह व्यक्ति सशक्त हो इसलिए आज तक किसी भी राजस्व विभाग के अधिकारी ने इस कर्मचारी के बारे में कलेक्ट्रेट रेट तक पर वेतन देना उचित नहीं समझा इसके बावजूद यह बेचारा अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहा है वर्तमान मुख्यमंत्री भी बमोरी तहसील आगमन के समय कोटवारों के परमानेंट करने की घोषणा कर चुके हैं लेकिन हुआ कुछ नहीं आज भी कोटवार बदहाल हैं।
शहर में आये तो वह खाना भूल गए, गावो में साथ चौके पर खाना सब भूल गए।कवि का मार्मिक कविता हुआ वायरल।