डीएम ने एल 2 अस्पताल का किया निरीक्षण, साथ ही साथ जनपद में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-26.04.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना जयसिंहपुर
प्रभारी निरीक्षक जयसिहंपुर के नेतृत्व में थाना जयसिहंपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0- 161 / 21 धारा 323, 504, 354(ख) आईपीसी व 7 / 8 पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त अजय कुमार गुप्ता पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम जयसिंहपुर खुर्द थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-मोतिगरपुर से 01, थाना जयसिंहपुर से 03, थाना चांदा से 02 कुल 06 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
[ डीएम ने एल-2 हास्पिटल का निरीक्षण कर लिया जायजा।
जिलाधिकारी ने बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
सुलतानपुर 26 अप्रैल/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सोमवार को एल-2 हास्पिटल अमहट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों से वहां की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 पाजिटिव मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने व संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये समस्त बारीकियों को नजदीकी से परखा जाय। डीएम ने एल-2 हास्पिटल में बेडों की संख्या बढ़ाये जाने के साथ-साथ सभी व्यवस्थाएं तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।
डीएम द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में संक्रमण अब बढ़ रहा है। ऐसे में एल-2 हास्पिटल में रख-रखाव के बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को दिये तथा साफ-सफाई के साथ ही साथ सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एल-2 हास्पिटल अमहट में सी0टी0 स्कैन सेन्टर भी चल रहा है, जिसको टीन शेड से पार्टीशन कराकर अलग कर दिया जाय, जिससे सी0टी0 स्कैन कराने हेतु आने वाले मरीजों को कोविड-19 के संक्रमण का खतरा न रहे। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल व्यवस्था सही रखें। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगे उन्हें कड़े निर्देश दिये जायें कि मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाय। डीएम द्वारा अवगत कराया गया कि वह समय-समय पर एल-2 हास्पिटल का निरीक्षण कर जायजा लेंगे।
तत्पश्चात डीएम द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने सम्बन्धी बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराया कि कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण से निपटने के लिये चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कोविड-19 उपचार से जुड़े सभी सम्बन्धित विभाग स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाकर काम करें, जिससे कोविड-19 के प्रसरण को रोका जा सके।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एल-2 ट्रामा सेन्टर, एल-1 के0एन0आई0टी0 सेन्टर, जिला चिकित्सालय आइसोलेशन सेन्टर में आक्सीजन की उपलब्धता गैर जनपद अमेठी के बी0एच0ई0एल0 से आक्सीजन की व्यवस्था की गयी। एल-2 ट्रामा सेन्टर में आक्सीजन की कमी से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाय। मृत्यु आडिट प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से अगले दिन प्रातः 6 बजे के मध्य अवश्य कर लिया जाय एवं आडिट करने के उपरान्त मृत्यु को पोर्टल पर अपडेट किया जाय। प्रतिदिन आक्सीजन की डिमाण्ड रिपोर्ट प्रातः 9 बजे तक अवश्य भेजी जाय। कोविड-19 एल-2 ट्रामा सेन्टर पर कर्मचारियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी को देखते हुए तत्काल संविदा के आधार पर नियुक्त की जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधीक्षक पुरूष चिकित्सालय डाॅ0 एस0सी0 कौशल, मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला चिकित्सालय, जिला सर्विलांस अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
शराब के नशे में डीजे पर डांस कर रहे बारातियों ने दुल्हन की मां और भाई से की अभद्रता तो दुल्हन ने लिया आन दी स्पॉट लिया फैसला।
जब बाइक पर सवार हो कर डीएम एसडीएम पहुँचे अस्पताल, देखी हकीकत।
DGP मुक्तेश्वर पांडेय का कोरोनो पर पुलिस को दी गई सख्त चेतावनी,इस वक्त डंडा चलाने का नही है इस वक्त सेवा कर के लोगों का दिल जीतने का वक्त ।