सुल्तानपुर-गठबंधन प्रत्याशी चन्द्रभद्र सिंह सोनू आज भरेंगे पर्चा,एसपी अनुराग वत्स ने मातहतों को पूरी तरह किया एलर्ट
*गठबंधन प्रत्याशी चन्द्रभद्र सिंह सोनू आज भरेंगे पर्चा*
*👉बीस हजार मोटरसाइकिल सवारो के साथ मायंग से कलेक्ट्रेट तक निकालेंगे जुलूस*
*👉पिता स्व इन्द्रभद्र सिंह की बुलेट मोटर साइकिल पर होंगे सवार सोनू सिंह*
*👉समर्थकों ने भीड़ जुटाने को झोंकी ताकत* ।
👉जगह जगह स्वागत पॉइंट बनाये गए ।
👉जिले के सभी बूथों के वालेंटियर को समय से पंहुचने के निर्देश जारी ।
*👉अब तक के सारे रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त*
*👉चुनाव आयोग की असली परीक्षा का होगा समय*
सुल्तानपुर :-बसपा -सपा गठबंधन के प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह सोनू सोमवार को लोकसभा प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे । बसपा जिला इकाई व समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता संगठन वार मीटिंग कर भीड़ जुटाने की तैयारी में जुट गए हैं ।
यही नहीं श्री सिंह का चुनाव प्रबंधन देख रहे सपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह व जिलापंचायत सदस्य यशभद्र सिंह मोनू के निर्देशन में जिले के कोने कोने से हजारों की संख्या में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी वालेंटियर को दी जा रही है । भीड़ इकट्ठा करने में सैकड़ो पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान ,बीडीसी, कोटेदार भी जिम्मा सम्हाले हुए है । बसपा -सपा के गठबंधन का नया झंडा हजारो की संख्या में बनकर तैयार है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह विधिवत पूजा अर्चना के बाद पैतृक गांव मायंग से पिता स्वर्गीय इंद्र भद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद भारी जनसैलाब के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे ।
रास्ते मे जगह जगह उनके स्वागत के पंडाल बनाये जा रहे है । नामांकन में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटा कर विपक्षियो के साथ- साथ जनता में विजय का संकेत देने की तैयारी है ।
वंही भीड़ का अंदाजा लगाते हुए जिला प्रशासन ने भी चाक चौबंद व्यवस्था की तैयारी कर ली है ।
एसपी अनुरागवत्स ने मातहतों को पूरी तरह एलर्ट रहने और होने वाले सभी कार्यक्रमो पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है ।