शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अधिकारों/कर्तव्यों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें।

0 222

- Advertisement -

: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के दृष्टिगत जनपद के समस्त वाहन स्वामियों व्यवसायिक/अव्यवसायिक निजी बस/मिनी बस/स्कूल बस/ट्रक करें प्रस्तुत-एआरटीओ।

    सुलतानपुर 05 अप्रैल/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन/प्रवर्तन) माला बाजपेयी ने सूचित किया है कि जनपद के समस्त वाहन स्वामियों व्यवसायिक/अव्यवसायिक निजी बस/मिनी बस/स्कूल बस/ट्रक आपरेटर 16 अप्रैल, 2021 को बसों/ मिनी बसों को केन्द्रीय विद्यालय अमहट के प्रांगण में मिनी ट्रक/पिकप को नवीन मण्डी समिति अमहट सुलतानपुर एवं हल्के वाहनों को पंत स्टेडियम सुलतानपुर में पूर्वान्ह 10 बजे प्रस्तुत करें, जिससे कि निर्वाचन कार्य को निर्वाध रूप से सम्पन्न कराया जा सके। 

उन्होंने बताया कि जिन वाहन स्वामियों के द्वारा वाहन प्रस्तुत नहीं किया जायेगा। उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज करायी जायेगी, जिसका वाहन स्वामी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
[: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, पारदर्शी तथा निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अधिकारों/कर्तव्यों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें-उप जिला निर्वाचन अधिकारी।

- Advertisement -

     सुलतानपुर 05 अप्रैल/जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मेें अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) हर्ष देव पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार की अपरान्ह पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल एवं शांतिपूर्ण व स्वतंत्र रूप से कराये जाने हेतु समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने, मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराये जाने के लिये राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों का अक्षरशः सभी अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।  
     अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) श्री पाण्डेय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों का कम से कम तीन बार भ्रमण करके मतदान स्थलों की स्थिति, मूलभूत सुविधाएं यथा-रैम्प, पेयजल, शौंचालय, छाया, फर्नीचर व विद्युत इत्यादि व संवेदनशीलता आदि के बारे में स्थानीय स्तर पर पूंछताॅछ करके जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि सभी मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों तक चार पहिया वाहन से पहँुचने के लिये रास्ता है या नहीं, उसकी भी जानकारी प्राप्त कर अबिलम्ब सूचित करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि कहीं किसी विशेष प्रबन्ध की आवश्यकता है, तो जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) को निरीक्षण संस्तुति/आख्या अबिलम्ब प्रस्तुत करें, जिससे उसका निराकरण अतिशीघ्र कराया जा सके। 
     बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) द्वारा समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि आप सब अपने-अपने सेक्टर/जोन में मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों का भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लें कि मतदान केन्द्रों/स्थलों पर बूथ संख्या कितनी है और मतदान स्थलों पर कमरे कितने बने हैं, जिससे मतदान प्रक्रिया में कोई असुविधा न होने पाये। इसकी भी सूचना अबिलम्ब जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) को निरीक्षण संस्तुति/आख्या सहित उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जनपद में दण्ड प्रक्रिया संहिता धारा-144 लागू है, जिसका अनुपालन भी सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने कहा कि अपने सम्बन्धित जोन/सेक्टर में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में आपका योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण है अतः अपने जोन/सेक्टर से सम्बन्धित विकास खण्ड के पीठासीन अधिकारियों के मतदान प्रक्रिया सम्बन्धित प्रािक्षण/पूर्वाभ्यास के लिये नियत तिथि/स्थल व समय पर उपस्थित होकर पूरी मतदान प्रक्रिया को समझ लें और अपने से सम्बन्धित मतदान अधिकारियों/पीठासीन अधिकारियों से परिचय भी कर लें।  उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 मतदान प्रक्रिया से सम्बन्धित सूचनाएं समय से उपलब्ध करायें तथा क्षेत्र में आवांछित तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए विधिक कार्यवाही  समय-समय पर करना सुनिश्चित करें।  

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, सहायक जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी, समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


#सांसद मेनका गांधी के फर्जी #फेसबुक पेज पर नौकरी का #फर्जी विज्ञापन देना युवक को पड़ गया मंहगा।


होली के बाद प्रधान के समर्थकों ने एक महिला के घर मचाया जबरदस्त तांडव,पुलिस भी बनी रही मूकदर्शक, शोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल।