पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 238

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-98

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-03.04.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-लम्भुआ

थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त रामदुलार पुत्र शीतलदीन निवासी-भरखरे, थाना-लम्भुआ, जनपद- सुलतानपुर को मय एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-129/21 धारा-3/25 A ACT पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-चाँदा

थाना-चाँदा पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त जहीद पुत्र मोहिदुद्दीन निवासी-तातोमुरैनी, थाना-चाँदा, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-कुड़वार

थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त अनिल साहू पुत्र लखनलाल निवासी-बचनपुर,थाना-कुड़वार, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-बल्दीराय

थाना-बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-94/21 धारा-307 भा0द0वि0 व 07CLA ACT में वांछित अभियुक्त जगनरायण उर्फ जग्गा पुत्र श्रीराम निवासी-दौलतपुर,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

थाना-अखण्डनगर

थाना-अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में 02 नफर अभियुक्त अखलेश कुमार पुत्र सुकन निवासी ग्राम-तौकलपुर, थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर व अभियुक्त बृजेश बिंद पुत्र पंचम बिंद निवासी ग्राम-मझगांव,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर के विरुद्ध मु0अ0सं0-60/21 धारा-294भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 02,थाना-लम्भुआ से 01,थाना-कोतवाली देहात से 09,थाना-जयसिंहपुर से 03,थाना-कूरेभार से 01,थाना-अखण्डनगर से 02,थाना-मोतिगरपुर से 01 कुल 19 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


पुलिस टीम की मुठभेड़ में आधा दर्जन से ज्यादा गौकस तस्कर गिरफ्तार, असलहा समेत लक्ज़री गाड़ी बरामद।


रंजिशन हुई मारपीट में घायल की हुई मौत,परिजनों का आरोप,लीपापोती कर रही हैं पुलिस,टांडा हाइवे किया जाम


#पंचायतचुनाव में #पुलिसवेरिफिकेशन करना अनिवार्य है कि नही,#जिलाधिकारी का आया बड़ा बयान,क्या क्या लगने हैं #डाकुमेंट,देखे पूरी खबर।