युवक पहली बार नहीं बल्कि 38 वीं बार दूल्हा बनकर दुल्हन के घर पहुंचा,लेकिन…
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है
जहां एक युवक पहली बार नहीं बल्कि 38 वीं बार दूल्हा बनकर दुल्हन के घर पहुंचा
बारात का जोरदार स्वागत सत्कार भी हुआ फेरे की रस्में हुई और विदाई भी हुई
लेकिन फिर भी दूल्हे को उसकी दुल्हन नहीं मिल पाई और बारात को बिना दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा
दरअसल मामला लखीमपुर खीरी के ईसानगर के नरगड़ा गांव का है
जहां विशंभर दयाल के बड़े भाई श्याम बिहारी की बरात भी बिना दुल्हन के लौट चुकी है
होली का दिन रंगों से सराबोर बारातियों का जत्था ट्रैक्टर पर सवार दूल्हे के साथ गांव के बीच निकला
बारात मैं करीब पूरा गांव शामिल हुआ इसके बाद नरगड़ा गांव के संतोष अवस्थी के दरवाजे पर बरात पहुंची
यहां परंपरा अनुसार बारातियों को जलपान करा कर बरात रोकने का इंतजाम किया गया
परिजन बारात में शामिल लोगों के पांव पखार रहे थे शादी वाले घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे
द्वार पूजन के बाद विवाह की रस्में निभाई गई फिर भी दूल्हे को अपनी दुल्हन नहीं मिल पाई
दरअसल यहां पर बात हो रही है होली के दिन ईसानगर के मजरा नरगड़ा मैं निकाली जाने वाली बारात की
इस बारात की खासियत यह है कि इसमें एक ही परिवार के सदस्य सैकड़ों वर्षों से दूल्हा बनते आए हे
होली के दिन पूरा गांव दूल्हे के साथ नाचते गाते रंग से सराबोर होकर दूल्हे के साथ बारात लेकर पहुंचते हैं
नरगड़ा गांव के रहने वाले लोग यह परंपरा सैकड़ों वर्षो से करते आ रहे हैं
सारी रस्में शादी बारात वाली ही होती पुरानी परंपरा के अनुसार आज भी यहां के लोग इस प्रथा को निभा रहे हैं
यह भी परंपरा है की बारात को बिना दुल्हन के ही विदा किया जाता है
रंजिशन हुई मारपीट में घायल की हुई मौत,परिजनों का आरोप,लीपापोती कर रही हैं पुलिस,टांडा हाइवे किया जाम।
#पंचायतचुनाव में #पुलिसवेरिफिकेशन करना अनिवार्य है कि नही,#जिलाधिकारी का आया बड़ा बयान,क्या क्या लगने हैं #डाकुमेंट,देखे पूरी खबर।