पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही का देखे रिपोर्ट।

0 334

- Advertisement -

प्रेस-नोट संख्या-87

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-24.03.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-लम्भुआ

थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा 02 ऩफर अभियुक्त 01. रामनयन निषाद पुत्र सहदेव निवासी- नरेन्द्रापुर,थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर 02.अनिल कुमार निषाद पुत्र मेवालाल निषाद निवासी-गोरेगांव, थाना-गोसाईगंज,जनपद-सुलतानपुर को क्रमशः15-15 लीटर कुल 30 लीटर पिपयाँ में अवैध देशी कच्ची शराब तथा शराब बनाने वाले उपकरण दो कनस्टर टीन के, दो नलकी, दो कुप्पी प्लास्टिक की व दो अदद पतीला के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के विरुद्ध क्रमशः मु0अ0सं0-107/21 धारा-60(2)आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 -108/21 धारा-108/21 धारा-60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-कुड़वार

थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त सत्तीदीन विश्वकर्मा पुत्र स्व० कल्हू राम निवासी ग्राम –राजापुर, थाना-कुड़वार, जनपद-सुलतानपुर को मय एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0-96/21 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-लम्भुआ से 07,थाना-अखण्डनगर से 03,थाना-दोस्तपुर से 02,थाना-मोतिगरपुर से 04 कुल 16 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


जंगली सुअर के आतंक से गांव के लोग दहसत में,एक की मौत कई घायल,#KDNEWS


मंगलवार की शाम असरोगा टोल के पास पलटी पुलिस की जीप,देखिए क्या था पूरा मामला। #KDNEWS