बाराबंकी-“चाइना से मशीन मंगवाकर उनकी दाढ़ी बनवायी जाय” -वाले बयान पर मुकदमा दर्ज

0 256

- Advertisement -

बाराबंकी-“चाइना से मशीन मंगवाकर उनकी दाढ़ी बनवायी जाय” -वाले बयान पर मुकदमा दर्ज
‘हिंदू धर्म में दाढ़ी चेहरे की सुंदरता के लिए रखते है उनकी दाढ़ी मजहबी नहीं है”-
मुल्ला -मौलानाओं की दाढ़ी वाले बयान पर भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,भाजपा नेता ने कहा कि अपने बयान पर कायम हूँ

चाइना से मशीन मंगवाकर उनकी दाढ़ी बनवायी जाय आप लोग देखे होंगे वहाँ की मशीन अच्छी होती हैं उसके बनाने से दाढ़ी नही बढ़ती” – भाजपा लोकसभा प्रत्याशी नेता रणजीत बहादुर श्रीवास्तव

- Advertisement -

इस तरह के बयान दे कर पार्टी के नेता ने कहीं ना कहीं चीन के समान की तुलना में भारत के सामानों से कमतर आँक कर भारत को दिखाया नीचा?
क्या इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी करेगी कोई कार्यवाही?

बाराबंकी में कल भाजपा के फायरब्रांड नेता विनय कटियार की उपस्थिति में मंच से मुसलमानो के खिलाफ चाइना से मशीन मंगवाकर उनकी दाढ़ी बनवा देने वाले बयान के सहारे ज़हर उगलने वाले भाजपा नेता के खिलाफ आज बाराबंकी में मुकदमा दर्ज हो गया | मुकदमा लिखे जाने के बाद भी भाजपा नेता के तेवर नहीं बदले और उसने फिर एक बार अपने बयान पर कायम रहने की कसम खायी | भाजपा नेता ने कहा कि मजहबी दाढ़ी का इस्तेमाल होता है और उसके पैसे दिए जाते है | बाराबंकी पुलिस ने मुकदमा लिख कर साफ़ कर दिया कि नेता किसी भी पार्टी का हो अगर वह द्धेष फैलाने की बात करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाई होगी |

बाराबंकी में कल भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी उपेन्द्र रावत के नामांकन से पूर्व हुयी जनसभा में बाराबंकी की नगर पालिका परिषद् के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा के नेता रणजीत बहादुर श्रीवास्तव के एक बयान से खलबली मच गयी | इस सभा में रणजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा था कि यहाँ के मुसलमानो के लिए चाइना से मशीन मंगवाकर उनकी दाढ़ी बनवायी जाएगी और उन्हें हिन्दू धर्म में शामिल करवाया जायेगा | ख़ास बात यह रही कि जब रणजीत बहादुर श्रीवास्तव यह बयान दे रहे थे उस वक्त भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय कटियार और प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक मंच पर मौजूद थे |

रणजीत बहादुर श्रीवास्तव के इस बयान को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग के उड़न दस्ता टीम प्रभारी एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी विक्रम सिंह सचान ने पुलिस में तहरीर देकर उनके खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा दिया |

मुकदमा लिखे जाने के बाद जब हमने रणजीत बहादुर श्रीवास्तव से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत बात नहीं की है इस लिए अपने बयान पर कायम हूँ , आयोग जब चाहेगा तब मैं उसे जवाब दे दूंगा | मेरा मकसद सिर्फ इतना है कि जो हिन्दू मुसलमानो के बीच जो खायी पैदा की गयी है उसे पाटना और इसकी शुरुआत मैं बाराबंकी से चाहता हूँ तो गलत क्या है | मोदी और अमित शाह भी दाढ़ी रखते है है क्या उनकी भी दाढ़ी बनवायेगे तो इस पर भाजपा नेता ने कहा कि वह दाढ़ी चेहरे की सुंदरता के लिए रखते है उनकी दाढ़ी मजहबी नहीं है | साक्षी महराज की दाढ़ी में रणजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दू धर्म में कोई साधू – सन्यासी दाढ़ी नहीं रखता बल्कि वह ईश्वर में इतने लीन रहते है कि उनका इस और धयान नहीं जाता उनकी दाढ़ी को दाढ़ी नहीं जटा जूट कहते हैं | उनकी दाढ़ी अलग है और मजहबी दाढ़ी अलग है इसका चुनावों में इस्तेमाल होता है ,इसके पैसे मिलते है ,चुनाव से पहले काफी बड़ी संख्या में लोग दाढ़ी रखते है और टोपी लगते है ताकि उनका इस्तेमाल हो सके | राजनैतिक पार्टियां भी ऐसे लुक को हायर करती है |

बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आर.एस.गौतम ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की तहरीर भाजपा नेता के खिलाफ प्राप्त हुयी और उस पर मुकदमा कायम किया गया है और साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं | जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्धारा भी सभी राजनैतिक दलों के नेताओं और उनके प्रतिनिधियों से वार्ता की गयी है कि कोई भी ऐसे बयान न दे जिससे द्धेष की भावना उत्पन्न हो | इस मामले पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है | अगर कोई भी इसका उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी |

बाईट – रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ( आरोपी भाजपा नेता )

बाईट – आर.एस.गौतम ( अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी

रिपोर्टर सैफ मुख्तार