जनपद में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ आयोजन।
सुल्तानपुर 17 मार्च/ विकास क्षेत्र दुबेपुर का प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय बिकना के परिसर में धूमधाम से आयोजित किया गया । ज्ञातव्य है कि बेसिक शिक्षा में किए जा रहे नेताओं परिवर्तन नित नव परिवर्तन और सुधार का संदेश आम जनता तक पहुंचाने के लिए तथा मिशन प्रेरणा को जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से 17 मार्च को पूरे प्रदेश में प्रदेश के प्रत्येक विकास क्षेत्र में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया जाना था, जिसके अंतर्गत मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी शासन से प्रेषित किए गए थे ।प्राथमिक विद्यालय बिकना विकास क्षेत्र दुबेपुर के परिसर में आयोजित भव्य ज्ञानोत्सव का उदघाटन उप जिला अधिकारी/ सदस्य श्री रामजी लाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन कर किया कम्पोजिट विद्यालय जैतापुर की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी दुबेपुर के के सिंह द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बेसिक शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। ए आर पी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कक्षा कक्ष रूपांतरण गरिमा चौरसिया द्वारा लिंग संवेदीकरण आलोक सिंह द्वारा दीक्षा एप जलालुद्दीन द्वारा शारदा एवं समर्थ विषयों पर अर्थपूर्ण एवं तर्कपूर्ण विचार प्रस्तुत किए गए । प्राथमिक विद्यालय बिकना की बालिकाओं द्वारा गुड टच बैड टच विषय पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई प्राथमिक विद्यालय बिकना की प्रधानाध्यापिका शाहबानो तथा कम्पोजिट विद्यालय कटावा की सहायक अध्यापक मिनी पांडे द्वारा अभिनव प्रयास पर सारगर्भित एवं प्रभाव कारी प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया । गांव की दो संरक्षिका कंचन लता एवं गुलनाज द्वारा सरकारी विद्यालयों की बदलती हुई तस्वीर पर अपने विचार व्यक्त किए गए तथा उन्होंने जनता से अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भेजे जाने का आवाहन किया उप जिलाधिकारी सदर ने उपस्थित समस्त प्रधानाध्यापको संकुल शिक्षकों ए आर पी विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष को प्रेरणा शपथ दिलवाई ।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर ने अपने प्रेरणा दाई उदबोधन में सरकारी विद्यालयों के पूर्व की स्थिति तथा वर्तमान बदले हुए परिदृश्य पर चर्चा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा कि इस प्रकार से सुसज्जित सरकारी विद्यालयों के कक्षा कक्ष की कल्पना भी नहीं करते थे, किंतु इस विद्यालय ने कल्पना को साकार किया है । इसी प्रकार के सारे विद्यालय और विद्यालयों की कक्षाएं सुसज्जित हो जाएं तो निसंदेह हम पब्लिक स्कूल में से बेहतर परिणाम देंगे लेकिन इसके लिए हर बच्चे को अपना बच्चा मान कर शिक्षा देना होगा । उन्होंने 5 प्रेरक बालकोतथा 5 प्रेरक बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इसके अतिरिक्त मिशन प्रेरणा में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाली श्रीमती शाहबानो मिनी पांडे एवं 40 अन्य शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर विकास क्षेत्र दुबेपुर के समस्त प्रधानाध्यापक विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बहुत सारे गार्जियन आदि मौजूद रहे ।
#चुनाव का नशा ऐसा चढ़ा कि प्रत्याशी ने खुद का ही करा लिया #अपहरण,परत दर परत खोलती देखे पूरी खबर।
#प्रेरणामिशन कार्यक्रम में पूर्व प्रधान व शिक्षिकायें हुई सम्मानित।