181 महिला हेल्पलाइन और यूपी 112 को सूचना मिलने पर की गई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 391

- Advertisement -

181 महिला हेल्पलाइन सराहनीय कार्य जनपद-सुलतानपुर

आज दिनांक 08.03.2021 समय-18:45 लगभग 181 महिला हेल्पलाइन वाहन को जरिए कंट्रोल रूम अवगत कराया गया की एक महिला जो डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल चोटिल हालत में आई थी जिसके साथ उसके कोई परिजन नहीं है जो दवा इलाज के बाद अपने घर जाना चाहती है इस पर 181 महिला हेल्पलाइन वाहन द्वारा उस महिला को हास्पिटल से उसके घर तियरी थाना-गोशाईगंज पहुंचाया गया ।

- Advertisement -

181 महिला हेल्पलाइन
कर्मचारी- महिला कांस्टेबल प्रियांशी
महिला कांस्टेबल दीक्षा
चालक- अरुण कुमार मिश्र


[ यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर

पीआरबी– 4447
थाना -कादीपुर
Event number-3877

दिनांक-08-03-2021
समय-11:33
घटनास्थल– जलालपुर
घटना का प्रकार– कुएं में जानवर गिरने की सूचना।

कृत कार्यवाही-कॉलर सुनील निषाद मोबाइल नंबर 7992182088 ने बताया कि एक गोवंश बैल कुएं में कल रात गिर गया है जो काफी परेशान और चिल्ला रहा है इसीलिए मैंने 112 को सूचित किया जिससे सूचना प्राप्त होने के तुरंत बाद घटनास्थल पर पीआरबी 4447 के कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों की सहायता से उस गोवंश को बाहर निकाला गया जिससे गांव वालों ने पुलिस को धन्यवाद दिया|

प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
पीआरवी स्टाफ
कमांडर-अरुण कुमार 6386894101
पायलट-चालक लक्ष्मण कुमार

इस खबर को भी पढे।


#शिक्षकसंघ ने क्यों कानून की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, फिर हुआ क्या देखे खबर।


महिला शशक्तिकरण पर शिक्षिका आकांक्षा शुक्ला द्वारा बेटी सुरक्षा की दिलाई शपथ।


किसान बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया प्रेसवार्ता।अब गाँव के किसानों के बीच होगा खुलासा।


ट्रेन रुकते ही जनपद की पहली महिला लोको पायलट को मिला सम्मान, क्या है पूरा वाकया देखे रिपोर्ट।