नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन सुल्तानपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शाखा कार्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित।

0 322

- Advertisement -

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन सुल्तानपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर शाखा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे कार्यक्रम कि संयुक्त अध्यक्षता श्रीमती मीना सिंह , कुमारी प्रमिला सिंह के द्वारा कि गई । शाखा मंत्री श्री सुरेश द्विवेदी ने बताया कि आज का दिन उन समस्त महिलाओं के लिए समर्पित है जो समाज में फैली कुरीतियों या विरोध के बावजूद अपनी अलग पहचान बना रही हैं। दुनिया भर में कई ऐसे देश है जहां महिलाओं को आज भी समान अधिकार नहीं मिला हुआ है। वहीं भारत में भी कई ऐसे कस्बे या गांव है जहां महिलाओं को द्वेष भावना, कुरितियों आदि का शिकार होना पड़ता है. लेकिन हाल के सालों में यह भी देखा गया है कि किस तरह महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर देश के तरक्की में अपनी भागीदारी दे रही हैं. ऐसे में कम से कम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ऐसा दिन है जिस दिन हम ऐसी सभी महिलाओं की सराहना कर सकते हैं उन्हें सम्मानित करके स्पेशल महसूस करवा सकते हैं. साथ ही साथ समाज को भी उनके प्रति जागरूक कर सकते हैं। 8 मार्च को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मना रही है. लेकिन कई ऐसे देश या भारत में कई ऐसे गांव व कस्बे है जहां आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. जहां आज भी महिलाओं का शोषण किया जाता है. वे घरेलू हिंसा की शिकार होती हैं। उनके साथ भेदभाव किया जाता है या उनके अधिकारों का हनन किया जाता है. हालांकि, हाल के सालों में महिलाओं ने यह दिखा दिया है कि वह किसी भी मामलों में पुरुषों से कम नहीं है। उन्हें समान वेतन का अधिकार, घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, मातृत्व संबंधी, रात में गिरफ्तार ना होने, काम के दौरान उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत तथा समस्त प्रकार के सामाजिक अधिकार आदि कि रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है । शाखा अध्यक्ष एस के प्रजापति ने महिलाओं के प्रति नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन और आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन को समर्पित होने कि बात बताने का कार्य किया । कार्यक्रम में भूतपूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने महिला शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि नारी शक्ति ही सबसे बड़ी शक्ति है । मण्डल उपाध्यक्ष आसिम सज्जाद ने समस्त महिला कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि संगठन हमेशा महिलाओं के साथ सहयोग हेतु तत्पर रहता है। कार्यक्रम के दौरान समस्त पदाधिकारियों जिनमें के डी तिवारी ,ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव ,रवींद्र यादव ,केशव गुप्ता , यशवंत सिंह , बी एस मीना , के पी यादव , के सी मीना ,अमरेन्द्र यादव केदार नाथ सिंह , जिकेश , पुकुल अमरजीत महावीर तथा समस्त महिला रेलकर्मी मौजूद थी जिनमें श्रीमती प्राणपति , रंजना , गीतांजलि ,गोलड़ी मिश्र, किशोर देवी ,गेंदा कुमारी उपस्थित थी । कार्यक्रम के दौरान समस्त महिला कर्मियों को नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन सुल्तानपुर के सौजन्य से श्रीमती मीना सिंह एवं प्रमिला सिंह द्वारा माल्यार्पण करके और शाल औढाकर सम्मानित किया गया।
एस सी द्विवेदी
शाखा मंत्री सुल्तानपुर


महिला शशक्तिकरण पर शिक्षिका आकांक्षा शुक्ला द्वारा बेटी सुरक्षा की दिलाई शपथ।

- Advertisement -


#शिक्षकसंघ ने क्यों कानून की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, फिर हुआ क्या देखे खबर।


ट्रेन रुकते ही जनपद की पहली महिला लोको पायलट को मिला सम्मान, क्या है पूरा वाकया देखे रिपोर्ट।