अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कूरेभार पर चौपाल का हुआ आयोजन।।

0 266

- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर।।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कूरेभार पर चौपाल का हुआ आयोजन।।

- Advertisement -

शिक्षा क्षेत्र कूरेभार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कूरेभार पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के तहत चौपाल का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानध्यापिक पुष्पावती गुप्ता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए किया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शिक्षिका दिब्या ने मिशन शक्ति,महिला दिवस पर बिस्तार से चर्चा की।आकांक्षा शुक्ला द्वारा बेटी सुरक्षा की शपथ दिलाई।चौपाल कार्यक्रम में बालिकाओं को स्वास्थ, पोषण,शिक्षा,समानता तथा घर मे अच्छा माहौल बनाने को लेकर अभिभावकों से चर्चा की।प्रमिला तिवारी ने महिला शशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।इस मौके पर कूरेभार थाने की महिला कांस्टेबल प्रियंका यादव व स्वेता ने आपातकालीन सेवाओं 112,1090,1098 आदि के बारे में बिस्तार से जानकारी दी।चौपाल कार्यक्रम में अभिभावकों ने अपने जीवन अनुभवों को साझा किया।कार्यक्रम में बिद्यालय की छात्राओं ने लोकगीतों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।चौपाल कार्यक्रम में तारावती,गीता,गोल्डी,कंचन सहित कई अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाद्यपिका पुष्पावती ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इसे भी देखे


किसान बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी ने किया प्रेसवार्ता।अब गाँव के किसानों के बीच होगा खुलासा।


ट्रेन रुकते ही जनपद की पहली महिला लोको पायलट को मिला सम्मान, क्या है पूरा वाकया देखे रिपोर्ट।


#शिक्षकसंघ ने क्यों कानून की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, फिर हुआ क्या देखे खबर।