#अंतर्राष्ट्रीय #महिलादिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से शाहगढ में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।

0 231

- Advertisement -

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सतीश कुमार मगन की अध्यक्षता मे विकास खंड मुख्यालय शाहगढ जनपद अमेठी में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन।

     सुलतानपुर 08 मार्च/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश   संतोष राय की संरक्षता मे सोमवार की अपरान्ह 1ः30 बजे से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सतीश कुमार मगन की अध्यक्षता मे महिला पखवाड़ा के अनुक्रम मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकास खंड मुख्यालय शाहगढ जनपद  अमेठी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी सुल्तानपुर के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार  आशुतोष पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी शाहगढ बाल विकास परियोजना  अधिकारी शाहगढ श्रीमती उर्मिला देवी, सुश्री ममता नायक तथा अन्य सामान्यगण एवं विकासखंड शाहगढ से संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं अन्य उपस्थित जन की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
     विधिक साक्षरता शिविर में सर्व प्रथम  अनुज कुमार विश्वकर्मा पैरा लीगल वालंटियर ममता नायक बाल विकास परियोजना अधिकारी, आशुतोष पाण्डेय, नायब तहसीलदार गौरीगंज द्वारा अपने अपने विचार रखे गए। इस विधिक साक्षरता शिविर के  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर सतीश कुमार मगन द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित समस्त मंचासीन एवं जन समुदाय का आभार व्यक्त किए जाने के उपरांत विधिक साक्षरता शिविर की जानकारी देते हुए पास्को एक्ट तथा महिलाओं के अधिकार व सुरक्षा, घरेलू हिंसा , दहेज उत्पीड़न  के  बारे में विधिवत जानकारी प्रदान की 
     उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि कोई भी व्यक्ति चाहे जितने भी ऊंचे पद पर क्यों न हो वह विधि से बड़ा नहीं है विधि सर्वोच्च है  और विधि की भूल क्षम्य नहीं है आप सभी  को विधि का पालन करना चाहिए और संविधान में लिखित मौलिक कर्तव्यों का  पालन करना चाहिए। विशेषतः प्रत्येक नागरिक महिलाओं का सम्मान करेगा और ऐसी प्रथाओ का त्याग  करेगा, जो महिलाओं के सम्मान के  विरूद्ध हो इसी से महिलाओ के विरूद्ध  अपराध रोके जा सकते हैं। इसके अलावा न्याय बन्धु एप तथा पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2014 और सखी वन स्टाप सेन्टर के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी गयी तथा  यह भी बताया गया कि पीड़ित व आश्रय हीन महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर में कुछ समय तक रुकने की व्यवस्था भी है।

यह जानकारी सतीश कुमार मगन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा दी गई साक्षरता शिविर का संचालन हरिराम सरोज लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर द्वारा किया गया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -


हमारे राष्ट्रगान का विदेशी भी कायल,#वायरलवीडियो में एक विदेशी लड़की ने किया मंत्रमुग्ध।


अंधेर नगरी चौपट राजा,दिन दहाड़े रेप और रात भर गांजा।जिसको देखना हो तो यूपी में आ जा #वायरलवीडियो


पुलिस कांस्टेबल प्रियंका का हुआ वीडियो वायरल,#शोशलमीडिया पर प्रति मिनट पहुँचे लाखो ब्युवर्स।